इस्लामाबादः इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहेंगे या सत्ता से उनकी विदाई होगी, आज इसका फैसला हो जाएगा। आज सुबह 11:30 बजे नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू होगी, जिसमें आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। अगर सबकुछ संविधान के हिसाब से होता है और स्पीकर निष्पक्ष रहते हैं,  तो इमरान सरकार का घर जाना तय माना जा रहा है।

इससे पहले शनिवार रात इमरान ने अपने घर पार्टी सांसदों को बुलाया। जियो न्यूज के मुताबिक, इस मीटिंग में महज 140 सांसद ही पहुंचे। दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन (पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट या PDM) का आंकड़ा 200 से ज्यादा हो गया है। यानी वोटिंग से पहले ही इमरान सरकार बहुमत खो चुकी है।

इमरान ने शनिवार शाम अचानक अवाम से लाइव सेशन में फोन पर बातचीत की। उनके सवालों के जवाब दिए। मजे की बात यह है कि 11 फोन कॉल्स में से 8 उन लोगों की थीं जो दूसरे देशों में रहते हैं। हर किसी ने इमरान और उनकी सरकार के तारीफ में कसीदे पढ़े। वजीर-ए-आजम ने फौज के न्यूट्रल होने पर तंज कसा। नमाज का हवाला देते हुए कहा- या तो आप अच्छे के साथ होते हैं या बुरे के। न्यूट्रल कोई नहीं होता। अविश्वास प्रस्ताव अपोजिशन और अमेरिका की साजिश है। रविवार को पूरा मुल्क सड़कों पर निकले और इस साजिश के खिलाफ प्रदर्शन करे।

उधर, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इस्लामाबाद में तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। करीब 3 हजार पुलिसकर्मी संसद के आसपास तैनात किए गए हैं। इसके अलावा रेंजर्स को भी स्टैंडबाय रखा गया है। एक तरफ इमरान खान के समर्थक राजधानी में जुट रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष भी अपने समर्थकों के साथ तैयार है। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के पहले या बाद में दोनों पक्षों के समर्थक हिंसा फैला सकते हैं।

नेशनल असेबंली में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले पाकिस्तान की सियासत में कुछ बहुत बड़ा और खतरनाक होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान ने साफ कर दिया है कि वो ‘संडे सरप्राइज’ देने जा रहे हैं। उनके इस कथित सरप्राइज की कुछ जानकारी छन-छनकर बाहर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब किसी भी वक्त अपोजिशन के तमाम लीडर्स को गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके पहले उनके खिलाफ देशद्रोह के केस दर्ज करने की तैयारी कर ली गई है। वैसे, तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को तीन बड़ी बातें हो सकती हैं। 1- अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा। 2- स्पीकर ने चाहा तो वोटिंग। 3- इस्लामाबाद में इमरान की रैली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here