लॉस एंजेलिसः अमेरिका में लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 94वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरमेनी में मंच पर ही बवाल हो गया। दरअसर समारोह में आए क्रिस रॉक ने एक्टर विल स्मिथ की पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ को लेकर मजाक किया। इसके बाद विल अपनी सीट से उठकर मंच पर गए और क्रिस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही विल ने रॉक को वॉर्निंग देते हुए कहा कि मेरी पत्नी का नाम कभी भी अपनी जबान पर मत लाना। आपको बता दें कि क्रिस रॉक अमेरिकन कॉमेडियन हैं।
इस घटना के बाद पहले तो वहां मौजूद सिलेब्स को लगा कि ये कोई मजाक है, लेकिन बाद में माहौल गंभीर होता देख अहसास हो गया कि इतने बड़े मंच पर कुछ ऐसा हुआ है, जो ऑस्कर के इतिहास में कभी नहीं हुआ। अब सोशल मीडिया पर #WillSmith और #ChrisRock ट्रेंड हो रहे हैं। उनके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और इस वाकये को देख पूरी दुनिया अचम्भित है।
आपको बता दें कि विल स्मिथ को ‘किंग रिचर्ड’ के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिला है, लेकिन ये अवॉर्ड मिलने से पहले उनका होस्ट क्रिस रॉक के साथ झगड़ा हुआ। समारोह के होस्ट क्रिस मंच पर विल की वाइफ जेडा पिंकेट स्मिथ के बालों पर कमेंट कर रहे थे, यही बात ऐक्टर को बुरी लग गई और वो आपा खो बैठे।
क्रिस ने जेडा के गंजेपन पर कमेंट किया। उन्होंने कहा कि फिल्म G.I. Jane में उन्हें गंजेपन की वजह से ही कास्ट किया गया है, जबकि जेडा ने फिल्म के लिए अपने बाल नहीं कटवाए थे। वो Alopecia बीमारी से जूझ रही हैं, जिसकी वजह से सिर में जगह-जगह से बाल बिल्कुल गायब हो जाते हैं। इसलिए उन्होंने अपने बाल कटवा दिए हैं।
समारोह के दौरान विल को वाइफ को लेकर क्रिस का मजाक पसंद नहीं आया। उन्होंने स्टेज पर जाकर उन्हें जोरदार तमाचा मार दिया। इस वजह से थोड़ी देर तक क्रिस सन्न रह गए। उनके साथ-साथ वहां मौजूद लोग भी दंग रह गए। क्रिस ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि ‘मेरी वाइफ का नाम अपने मुंह से दोबारा मत निकालना।’ वहीं, क्रिस को भी अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि वो ऐसा नहीं करेंगे। वहीं, बाद में स्मिथ ने भी माफी मांग ली।
इस घटना के बाद ट्विटर पर विल स्मिथ और क्रिस रॉक ट्रेंड हो रहे हैं। टीवी पर ऑस्कर देख रहे लोग भी सन्न हैं। कोई विल का सपोर्ट कर रहा है तो कोई क्रिस की साइड है। लोग इस पर कैसे रिएक्ट कर रहे हैं, आइये आपको दिखाते हैं।
वहीं KRK ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि विल स्मिथ ने जो कुछ भी किया, वो सही किया। किसी को भी किसी की वाइफ की बीमारी पर मजाक करने का हक नहीं है।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…