मुंबईः कश्मीर पंडितों का दर्द बयां करती फिल्म फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। 1990 में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और उनके कश्मीर घाटी से पलायन पर बनी विवेक अग्निहोत्री फिल्म को काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म के सपोर्ट में काफी लोग सामने आए हैं, वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। इस फिल्म को बॉलिवुड भी दो धड़ों में बंट गया है। अब इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी इस पर रिऐक्शन आ गया है।
एक ओर सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स ने इस फिल्म पर चुप्पी साध रखी है।वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म के बारे में अपने विचार रखे हैं। एक खबरिया चैनल से बात करते हुए नवाज से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैंने अभी तक द कश्मीर फाइल्स नहीं देखी है, लेकिन मेरा मन है और जरूर देखूंगा।“ वहीं नवाजुद्दीन ने फिल्म और उसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के बारे में बात करते हुए नवाज ने कहा, “हर फिल्म को बनाने का डायरेक्टर का अपना नजरिया होता है। उन्होंने अपने नजरिए से बनाई है और आगे भी लोग बनाते रहेंगे। मैंने यह फिल्म नहीं देखी है। फिल्मों में कुछ चीजें जोड़ी भी जाती हैं। ऐसे में जब आगे ऐसी फिल्में बनाई जाएंगी तो फैक्ट चेक करके बनाया जाएगा।“
आपको बता दें कि इससे पहले कई बॉलिवुड ऐक्टर्स ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर अपना रिऐक्शन दे चुके हैं। जहां आमिर खान, अक्षय कुमार, यामी गौतम, कंगना रनौत, तापसी पन्नू, मनोज बाजपेयी, आर माधवन जैसे कलाकार इस फिल्म का सपोर्ट कर चुके हैं, वहीं स्वरा भास्कर, प्रकाश राज, नाना पाटेकर, नंदिता दास और आदिल हुसैन जैसे कलाकार फिल्म का विरोध कर चुके हैं। विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ समाज को बांटने वाली और मुस्लिमों के प्रति नफरत फैलाने वाली फिल्म है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…