दिल्लीः देशवासियों पर आज भी महंगाई की मार पड़ी है। सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके बाद राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 99.11 रुपए/लीटर और डीजल 90.42 रुपए/लीटर मिल रहा है। आपको बता दें कि पिछले छह दिनों में पांच दिन पेट्रोल-डीजले के दाम बढ़े हैं। इससे पहले, 22, 23, 25 और 26 मार्च को 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है।
सरकार तेल कंपनी इंडियन आयल के मुताबिक आज देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.11 रुपये (Delhi Petrol Price) हो गई है, जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 90.42 रुपये (Delhi Diesel Price) हो गई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 53 पैसा महंगा होकर 113.88 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 98.13 रुपये पर है। वहीं, कोलकाता में आज पेट्रोल ₹108.01 से बढ़कर 108.53 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। कोलकाता में डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक करा है। चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 104.43 रुपये लीटर से बढ़कर आज ₹104.90 रुपये पर पहुंच गया है और डीजल 95.00 रुपये लीटर मिल रहा है।
आपको बता दें कि देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। इसके बाद 23 मार्च को भी इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। 24 मार्च को दाम स्थिर रखे गए थे, इसके बाद 25 मार्च को देशभर में पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। इसके बाद 26 और 27 मार्च को भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए गए। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले 4 नवंबर, 2021 से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। हालांकि, इस अवधि में कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गई थी।
ऐसे जानें शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड>
वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…