Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
आज के ही दिन 1977 में स्पेन के टेनेराइफ के रनवे पर दो बोइंग 747 आपस में भिड़ गए थे, जिसके कारण 583 लोगों की मौत हुई ती। - Prakhar Prahari
Subscribe for notification
Categories: शिक्षा

आज के ही दिन 1977 में स्पेन के टेनेराइफ के रनवे पर दो बोइंग 747 आपस में भिड़ गए थे, जिसके कारण 583 लोगों की मौत हुई ती।

दिल्लीः आज के ही दिन 1977 में स्पेन के टेनेराइफ के रनवे पर दो बोइंग 747 आपस में भिड़ गए थे। इस हादसे में 583 लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे को आज भी दुनिया के सबसे भीषण विमान हादसे के तौर पर जाना जाता है। इस हादसे में शामिल पैन अमेरिकन वर्ल्ड एयरवेज की फ्लाइट पर सवार 61 लोगों की जान ही बच सकी थी।

आपको बता दें कि KLM की फ्लाइट 4805 ने एम्स्टर्डम से यात्रा शुरू की थी जबकि पैन अमेरिकन फ्लाइट 1736 ने लॉस एंजिलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से। दोनों ही विमानों को स्पेन के ग्रान कैनेरिया एयरपोर्ट जाना था, जो कैनेरी आइलैंड का एक हिस्सा है। दरअसल, दोनों विमानों को जिस लास पामोज एयरपोर्ट पर जाना था, वहां पैसेंजर एरिया में एक ब्लास्ट हुआ था। इसके बाद एयरपोर्ट को बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था। ज्यादातर विमानों को टेनेराइफ भेजा गया, जहां एक ही व्यक्ति ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा था। जब ग्रान कैनेरिया का एयरपोर्ट खुला तो विमानों में टेनेराइफ से जल्द से जल्द निकलने की होड़ लग गई थी।

एयरपोर्ट पर KLM का बोइंग 747 पैन अमेरिकी विमान के ठीक आगे था। जैसे ही KLM का विमान रनवे पर आया, अमेरिकी कंपनी का विमान भी पीछे-पीछे आगे बढ़ा। वहां विमानों को पार्किंग से निकलकर टेकऑफ के लिए 180 डिग्री टर्न लेना पड़ता था। अमेरिकी विमान को रनवे से बाहर निकलकर KLM के विमान को टेकऑफ के लिए जगह देनी थी। उस वक्त मौसम भी ठीक नहीं था। कोहरे की वजह से दोनों पायलटों को पता ही नहीं चला कि दोनों के विमान रनवे पर हैं। KLM बोइंग ने टेकऑफ रन शुरू की, पर तब तक पैन अमेरिकन फ्लाइट हटी नहीं थी और दोनों विमान टकरा गए। इस दौरान पैन अमेरिकन फ्लाइट के पायलट ने विमान को जल्द रनवे से हटाने की कोशिश भी की, पर देर हो चुकी थी। हादसे में 583 लोगों की मौत हुई।

इस हादसे के बाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स के लिए नए नियम बने। जांच में पता चला कि हादसे का एक बड़ा कारण कम्युनिकेशन गैप भी रहा। इसके बाद तय हुआ कि जब तक वास्तविक टेकऑफ न हो, तब तक इस शब्द का इस्तेमाल न करते हुए डिपार्चर ही बोला जाए। इसके बाद ही क्रू रिसोर्स मैनेजमेंट शुरू हुआ। एयर ट्रैफिक कंट्रोल और फ्लाइट क्रू के बीच कम्युनिकेशन में भी सुधार हुआ। इस्तेमाल होने वाली भाषा का स्टैंडर्डाइजेशन हुआ। आइए एक नजर डालते हैं देश और दुनिया में 27 मार्च को घटित हुईं घटनाओं परः

1668 : इंग्लैंड के शासक चार्ल्स द्वितीय ने बंबई को ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंपा।
1708 : अंग्रेजी सिंहासन से जेम्स III के दावेदार दुनकिर्क को हटाया गया।
1709 : हर्दिंग्वेल्द का तटबंध टूट गया।
1721: स्पेन और फ्रांस ने मैड्रिड समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
1782 : चार्ल्स वाटसन-वेंटवर्थ, रॉकिंगहम के द्वितीय मारक्वेस, ग्रेट ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बने।
1841 : पहले स्टीम फायर इंजन का सफल परीक्षण न्यूयार्क में किया गया।
1845 : जर्मनी के एक अन्य भौतिकशास्त्री तथा गणितज्ञ वेलहेलम रोंटगन का जन्म हुआ। उन्होंने सन 1895 ईसवी में विशेष किरण एक्स रे का पता लगाया।
1855ः अब्राहम गेस्नर ने केरोसिन (मिट्टी के तेल) का पेटेंट कराया।
1871 : पहला अंतरराष्ट्रीय रग्बी मैच स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जो स्कॉटलैंड ने जीता।
1884ः बोस्टन से न्यूयॉर्क के बीच पहली बार फोन पर लंबी दूरी की बातचीत हुई।
1898 : भारत के मुसलमानों के लिए आधुनिक शिक्षा की शुरूआत करने वाले सर सैयद अहमद खान का निधन हुआ। इन्होंने मुहम्मदन एंग्लो-ओरिएण्टल कॉलेज की स्थापना की जो बाद में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बना।
1899 : इंग्लैंड और फ्रांस के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय रेडियो प्रसारण इतालवी आविष्कारक जी मारकोनी द्वारा किया गया।
1933ः जापान ने लीग ऑफ नेशंस से खुद को अलग कर लिया।
1944 : लिथुआनिया में दो हजार यहूदियों की हत्या कर दी गयी।
1961 : पहला विश्व रंगमंच दिवस मनाने की शुरुआत हुई।
1964 : अलास्का में 8.4 की तीव्रता वाले भूकंप से 118 लोगों की मौत हुई।
1977 : टेनेरीफ़ में दो जंबो विमान हवाई पट्टी पर टकराने से दुनिया की सबसे भयानक विमान दुर्घटना हुई थी, जिसमें 583 लोग मारे गए।
1982 : ए.एफ़.एम.ए. चौधरी बांग्लादेश के राष्ट्रपति नियुक्त किए गए।
1989 : अंतरिक्ष में अमेरिका के मिसाइल रोधी उपग्रह का परीक्षण विफल हुआ।
1994 : टीवी टाइकून सिल्वियो बर्लुस्कोनी के दाएं विंग गठबंधन ने इटली आम चुनाव जीता।
2002 : फसह नरसंहार: एक आत्मघाती बम्ब हमलावर ने तान्या इसराइल में 29 लोगों को मारा।
2003 : रूस ने घातक टोपोल आर एस-12 एम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।
2008 : अंतरिक्ष यान एंडेवर पृथ्वी पर सफलतापूर्वक सुरक्षित लौटा।
2010: भारत ने उड़ीसा के चांदीपुर में परमाणु प्रौद्योगिकी से लैस प्रक्षेपास्त्र धनुष और पृथ्वी 2 का सफल परीक्षण किया।
2011: जापान के फुकुशिमा में भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त परमाणु ऊर्जा संयंत्र की एक इकाई में रेडियोधर्मी विकिरण सामान्य से एक करोड़ गुना अधिक पाया गया।
2013ः दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स राष्ट्रों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) ने 4.5 ट्रिलियन डॉलर के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोग्राम के लिए डेवलपमेंट बैंक बनाने पर सहमति दी। यह वर्ल्ड बैंक को चुनौती थी, जिस पर पश्चिमी देशों के पक्ष में काम करने का आरोप लगता रहा है।
2019ः भारत ने अपनी एंटी-सैटेलाइट मिसाइल का इस्तेमाल कर अपना ही सैटेलाइट मार गिराया। सरकार ने कहा कि स्पेस में भारतीय संपत्तियों को विदेशी हमलों से बचाने का यह परीक्षण था। अमेरिका ने पहली बार 1959 में ऐसा एंटी-सैटेलाइट टेस्ट किया था, तब सैटेलाइट दुर्लभ और नए थे।

Shobha Ojha

Recent Posts

14 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होगा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर को नमन करने के लिए भव्य कार्यक्रम

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…

2 days ago

आज है देवउठनी एकादशी, जानें तुलसी विवाह के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…

3 days ago

चुनाव आयोग के अधिकारी ने किया उद्धव ठाकरे का बैग, Ex CM ने खुद बननाया VIDEO, बोले- मोदी-शाह का बैग भी चेक करना

मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…

3 days ago

देश के 51वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस संजीव खन्ना, छह महीने के कार्यकाल में मैरिटल रेप समेत 05 बड़े मामलों की करेंगे सुनवाई

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…

4 days ago

बटेंगे तो कटेंगे नारा महाराष्ट्र में नहीं चलेगा, योगी आदित्यनाथ के बयान का अजित पवार ने किया विरोध

मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…

4 days ago

जीत के दो दिन बाद पुतिन ने ट्रम्प को बधाई, बताया बहादुर , बोले…रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर हूं उनसे बातचीत को तैयार

वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…

7 days ago