दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पिछले दो साल से बंद पड़ी नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आज से शुरू हो रही हैं। आज से 6 भारतीय और 60 विदेशी एयरलान्स 40 देशों के बीच फिर से नियमित सेवाएं शुरू करने जा रही हैं। एक सप्ताह में लगभग 3249 उड़ानें संचालित की जाएंगी, लेकिन भारत और चीन के बीच कोई भी उड़ान सेवा अभी शुरू नहीं हो रही है।
आपको बता दें कि कोविड-19 काल में बबल सिस्टम की वजह से अंतरराष्ट्रीय यात्रा के टिकट भी महंगे हो गए थे। अब उड़ानों की संख्या बढ़ने की वजह से यात्रियों को किराए में भी राहत मिल सकती है। इसके अलावा पर्यटन एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है। जानकारों का कहना है कि टिकट के दाम कम होने के बावजूद प्री कोविड लेवल से ज्यादा रहेंगी। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते तेल की बढ़ी कीमतों को वजह से किराया ज्यादा कम होने की उम्मीद नहीं है।
इंडिगो सबसे ज्यादा 505 उड़ानें प्रति सप्ताह संचालित करेंगी। इसके बाद एयर इंडिया 361, एआई एक्सप्रेस 340 और Emirates 170 उड़ान प्रति सप्ताह संचालित करेंगी। टाटा ग्रुप की तीन एयरलाइन्स, एयर इंडिया, एआई एक्सप्रेस और विस्तारा कुल मिलाकर एक सप्ताह में 757 उड़ान भरेंगी। इंडिगो की इंस्तांबुल की फ्लाइट 1 मई से शुरू होगी। महामारी की वजह से चीन के लिए उड़ान सेवाएं अभी शुरू नहीं हुई हैं।
टाटा की चौथी एयरलाइन एयरएशिया का कोई भी शेड्यूल डीजीसीए की लिस्ट में नहीं है। जानकारों का कहना है कि हो सकता है कि एआई एक्सप्रेस के साथ ही विलय करके टाटा आगे का संचालन करना चाहती हो। एयरलाइन्स ने गर्मियों के लिए इंडरनेशनल शेड्यूल के लिए अप्लाई किया था। इसका अप्रूवल मिल गया है। यह 27 मार्च से 29 अक्टूबर तक लागू रहेगा।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…