दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर भारत में कहर बरपाने के लिए उतावला होने लगा है। अमेरिका व ब्रिटेन सहित एशिया और यूरोप के कई देशों में इस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी के मद्देनजर भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना की चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने विधान परिषद में बताया है कि भारत में अगस्त में महामारी की चौथी लहर देखने को मिल सकती है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से कई देशों में कोविड-19 के नए मामलों में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। बताया जा रहा कि इस बार कोरोना का सबसे तेज फैलने वाले वेरिएंट ओमीक्रोन सबवेरिएंट बीए.2 (Omicron subvariant BA.2) के मामले ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा बुरे हालात साउथ कोरिया में बने हुए हैं, जहां कोरोना के रोजाना पांच लाख के करीब मामले सामने आ रहे हैं।
कोविड-19 के इस सबवेरिएंट के कुछ मामले भारत में भी देखने को मिले हैं। सुधाकर ने विधान परिषद में कहा है कि देश को अगस्त में चौथी लहर (Covid 4th wave) का सामना करना पड़ सकता है। उधर, आईआईटी-कानपुर के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए एक मैथमेटिकल मॉडल ने अगस्त में चौथी लहर की भविष्यवाणी की थी।
उन्होंने कहा है कि पिछले महीने किए गए एक स्पेशल जीनोम सिक्वेंसिंग अभियान से पता चला कि 89.6 प्रतिशत सैंपल में ओमीक्रोन था जबकि 10 प्रतिशत डेल्टा और अन्य वेरिएंट थे। ओमीक्रोन के सैंपल में भी 99.1 प्रतिशत बीए.2 सबवेरिएंट था।
रहें अलर्टः ओमीक्रोन का सबवेरिएंट बीए.2 सबसे पहले फिलीपींस में पाया गया और अब यह 40 विभिन्न देशों में फैल गया है, लेकिन इसको लेकर घबराने की नहीं , बल्कि हमें हाई अलर्ट पर रहने की जरूरत है।
आईआईटी-कानपुर ने दी थी चेतावनीः आपको बता दें कि आईआईटी (IIT)-कानपुर ने हाल ही में गए गणितीय मॉडल और अध्ययन के आधार पर भारत में चौथी लहर की भविष्यवाणी की थी। उसी को याद करते हुए सुधाकर ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार भारत में चौथी लहर अगस्त में चरम पर होने की संभावना है, लेकिन हमें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमने बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया है।
इन लक्षणों पर रखें नजरः कई अध्ययनों में पता चला है कि ओमीक्रोन सबवेरिएंट बीए.2 के दो विशिष्ट लक्षण चक्कर आना और थकान हैं। मरीजों को यह लक्षण इन्फेक्टेड होने के बाद तीन दिनों तक रहे सकते हैं। दूसरा यह वेरिएंट आंतों को ज्यादा प्रभावित करता है इसलिए मरीजों में मतली, दस्त, उल्टी, पेट में दर्द, हीटबर्न और सूजन जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं। अगर हम बात करें इसके सामान्य लक्षणों की तो, ये निम्मलिखित प्रकार हैं-
बुखार
खांसी
गले में खराश
सर का घाव
मांसपेशियों की थकान
हृदय गति बढ़ना
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…