पटनाः बिहार के मधेपुरा से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसे देखने के बाद यह सवाल मन में उठ रहा है कि क्या हम इस आधुकनिक युग भी इंसान बन पाए हैं? यहां एक महिला को सार्वजनिक तौर पर न केवल पीटा गया, बल्कि उसका चीरहरण भी किया गया। यह हरकत पूरे गांव के सामने पंचों के आदेश पर की गई। पंचों ने महिला को बदचलन करार देकर अर्धनग्न कर गरम बांस से पीटने की सजा सुनाई। महिला का गुनाह यह था कि उसने दुष्कर्म की कोशिश कर रहे कुछ लोगों का विरोध किया था।
पंचों के इस फरमान के बाद भरी सभा में पहले लकड़ी जलाई गई। उसमें बांस का एक डंडा गर्म किया गया। फिर महिला को अर्धनग्न कर उसी डंडे से उसे बेहोश होने तक पीटा गया। यह 19 मार्च को घटित हुई इस घटना का वीडियो अब सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में कुछ लोगों ने कथित तौर पर महिला को खेत में किसी गैर मर्द के साथ देखा था। तब उन्होंने इसे वहां पीटा, फिर पंचायत बुला ली। पंचायत में पंचों के आदेश पर वहां मौजूद लोगों ने उसकी साड़ी खींची। फिर उसे जमकर पीटा। मारपीट के बाद उसको डराया भी गया। डर के मारे उसने पुलिस को इस बारे में नहीं बताया। आरजेडी ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।
इस बीच कुछ लोग बचाव में भी आए और महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उस दिन घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। जब महिला के साथ बुधवार रात कुछ लोगों ने रेप करने की कोशिश की, तब वह भागकर दोबारा अस्पताल पहुंची और डॉक्टर्स को सब बताया। फिर स्टाफ ने फोन कर पुलिस को सूचना दी।
पीड़ित महिला ने बताया कि रात में करीब 10 बजे शौच के लिए घर के पास मक्के के खेत में गई थी। इसी दौरान गांव के शंकर दास, पिंटू दास, प्रदीप दास और अभय दास ने पकड़ लिया और कहा कि मक्के के खेत में तुम्हारे साथ कौन था? हमने बताया कि कोई नहीं तो वे लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद मेरे साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे और मेरे शरीर पर से चादर लेकर जमीन पर बिछा दिया। साथ ही उसका वीडियो भी बना लिया। इतना ही नहीं मेरे जेवर भी छीन लिए। इन लोगों से पहले भी विवाद हो चुका है।’
अब भरी पंचायत में महिला की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (SP) राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में लगी है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…