Subscribe for notification
ट्रेंड्स

बीजेपी ने बंगाल हिंसा को बताया नरसंहार, ममता ने किया पलटवार, बोलीं, ये यूपी नहीं है

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के बाद भड़की हिंसा में अब तक दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जिस बागतुई गांव में आगजनी हुई, वहां से लोग दहशत में गांव छोड़कर जा रहे हैं। इस सिलसिले में तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उधर, कोलकाता हाईकोर्ट ने इस मामले पर खुद हस्तक्षेप किया है। चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने राज्य सरकार से रामपुरहाट हिंसा पर गुरुवार दोपहर 2 बजे तक रिपोर्ट मांगी है। साथ ही हाईकोर्ट ने जिला जज की मौजूदगी में CCTV कैमरे लगाने और घटना स्थल की 24 घंटे निगरानी करने का निर्देश दिया है।

इसके अलावा कोर्ट ने ये आदेश भी दिए हैं कि CFSL दिल्ली टीम तुरंत घटना स्थल पर जाकर जांच के लिए सुबूत इकट्‌ठा करे। हिंसा के चश्मदीदों को जिला जज के निर्देश के साथ डीजी और आईजीपी तत्काल सुरक्षा दी जाए।

उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीरभूम हिंसा के मामले पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा, “सरकार हमारी है, हमें अपने लोगों की चिंता है। हम कभी नहीं चाहेंगे कि किसी को तकलीफ हो। बीरभूम, रामपुरहाट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने ओसी, एसडीपीओ को तत्काल बर्खास्त कर दिया है। मैं कल रामपुरहाट जाऊंगी।“

उन्होंने कहा कि मैं रामपुरहाट की घटना को सही नहीं ठहरा रही हूं लेकिन गुजरात और राजस्थान में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। हम निष्पक्ष कार्रवाई करेंगे। यह बंगाल है, उत्तर प्रदेश नहीं। मैंने तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल हाथरस भेजा था लेकिन हमें जाने नहीं दिया गया। लेकिन हम किसी को यहां आने से नहीं रोक रहे हैं।

इस मामले की जांच के लिए सीएम ममता बनर्जी ने CID के एडीशनल डायरेक्टर ज्ञानवंत सिंह की अध्यक्षता में SIT का गठन किया है जो मामले की जांच के लिए बीरभूम के रामपुरहाट पहुंच चुकी है।

वहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस घटना को लेकर बंगाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस घटना से पता चलता है कि राज्य में सिर्फ हिंसा और अराजकता है। मैंने चीफ सेक्रेटरी से घटना पर अपडेट मांगा है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से आम लोगों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने के लिए कहा है। मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि बीरभूम की घटना को लेकर बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार के नेतृत्व में बीजेपी सांसदों ने मुलाकात की है। गृह मंत्री अमित शाह पूरे मामले को खुद देख रहे हैं। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस पर रिपोर्ट तलब की है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पुलिस अधीक्षक बीरभूम और डीजीपी पश्चिम बंगाल को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी। पीएम ने कहा कि अपराधियों को सजा दिलाने के लिए केंद्र सरकार, राज्य को हर मदद देने के लिए तैयार है।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमटी नेता भादू शेख सोमवार शाम कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद भड़के तृणमूल के नेताओं ने कई घरों में आग लगा दी। हिंसा में एक ही घर के 8 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।

Shobha Ojha

Recent Posts

अरविंद केजरीवाल पर नहीं हुआ था किसी तरह का हमलाः प्रवेश वर्मा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता तथा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दावा किया है…

3 hours ago

ठाणे में पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमला करने का आरोपी, पुलिस ने किया दावा, चोरी के इरादे से घुसा था घर में

पुणेः पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे से बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर…

4 hours ago

विधानसभा चुनाव में तय देक हमले का झूठा नाटक कर रहे हैं अरविंद केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमले का नाटक करने का…

11 hours ago

संदेह पैदा करता है सिसोदिया को चुनावी हलफनामा, कर्ज मिलने का बतायें स्रोतः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने चुनावी हलफनामे को लेकर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला…

12 hours ago

दिल्ली में 62 सीटों पर आप से, आठ सीटों पर कांग्रेस से होंगी बीजेपी की टक्कर: बीजेपी नेता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी यह मानकर चल रही है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 60…

13 hours ago

रविवार से शुरू होगा हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम, इजरायल कैबिनेट ने दी मंजूरी, पहले फेज में 33 बंधकों को रिहा करेगा हमास

यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…

1 day ago