Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
मनोज तिवारी ने गायकी की दुनिया में की दमदार वापसी दिल्ली में लॉन्च हुआ रोमांटिक सॉन्ग दिलदार - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

मनोज तिवारी ने गायकी की दुनिया में की दमदार वापसी दिल्ली में लॉन्च हुआ रोमांटिक सॉन्ग दिलदार

दिल्लीः पूरब के बेटा, बिहार के लाला, भोजपुरी दिग्गज गायक, अभिनेता एवं मौजूदा समय में पूर्वोत्तर दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने संगीत की दुनिया में धमाकेदार वापसी की है। आपको बता दें कि पॉलिटिकल करियर में लगातार व्यस्त रहने के कारण काफी समय से गायकी से दूर रहे  हैं। दिलदार एक रोमांटिक ट्रैक है। इस गाने में शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के गानों को कंपोज करने वाले म्यूजिक डायरेक्टर विशाल मिश्रा भी नजर आए हैं।

इस मौके पर दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आयोजित समारोह में मनोज तिवारी के साथ-साथ म्यूजिक कम्पोजर विशाल मिश्रा, प्रोड्यूसर मयूर तथा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे मौजूद रहे।

दिलदाल की लॉन्चिंग के मौके पर म्यूजिक कम्पोजर विशाल मिश्रा ने कहा है कि इस गीत के जरिए भोजपुरी संगीत की दुनिया में आई फूहड़ता को समाप्त करने की मुहिम शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि हम उन दर्शकों और श्रोताओं को बताना चाहते हैं कि भोजपुरी गीतों का मतलब सिर्फ फूहड़ता ही नहीं है। विशाल मिश्रा ने बताया कि इस गाने के साथ ही उन्होंने एक मुहीम छेड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी गाने सिर्फ फन नहीं है, यह हैशटैग चलाया। अपनी मुहीम के बारे में बात करते हुए विशाल मिश्रा ने कहा, ‘जिस तरह से हिंदी गानों को लोग आदर के साथ सुनते हैं। ठीक उसी तरह से भोजपुरी गाने भी हैं। बस हम चाहते हैं लोग गानों को दिल से सुने और समझे।

वहीं इस मौके पर मनोज तिवारी ने अपने म्यूजिक वीडियो के बारे में बात करते हुए भोजपुरी सिनेमा में फूहड़ गाना गानों को बढ़ावा देने वाले सितारों पर ताना मारा। भोजपुरी सिने जगत के सुपरस्टार मनोज तिवारी ने बताया कि इस गाने के साथ ही आज उन्होंने अपना एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अपनी गायकी के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, “मैंने अपना पहला गाना 25 मार्च 1996 में गाया था और मार्च का महिना मेरे लिए हमेशा ही खास रहा है। इस गाने के साथ ही मैंने अपने 5 हजार गाने का रिकॉर्ड पूरा कर लिया है। इस गाने में न सिर्फ मेरा संगीत अलग है, बल्कि इसमें मेरा लुक भी हटकर दिया गया है।“

मनोज तिवारी ने फूहड़ गीतों को बढ़ावा देने वाले कलाकारों पर ताना मारते हुए कहा, “मैं अपने इस गाने से किसी का अनादर नहीं करना चाहता हूं, भोजपुरी सिनेमा में हर कोई अच्छा गाना गाता है। मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि हमें थोड़े साफ सुथरे गाने ज्यादा से ज्यादा बनाने चाहिए।“

दिलदार गीत को तैयार करने में आई लागत के बारे में बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, “वैसे तो हमने भोजपुरी सिनेमा के कई महंगे गाने बनाए हैं। लेकिन यह गाना अब तक का भोजपुरी सिनेमा का सबसे बड़ा और सबसे महंगा गाना है। इस म्यूजिक वीडियो का बजट 80 लाख रुपए हैं।“

आपको बता दें कि मनोज तिवारी के इस गाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में फिल्माया गया है। भोजपुरी के सुपरस्टार मनोज तिवारी के स्वरबद्ध इस गीत में म्यूजिक कंपोजर विशाल मिश्रा, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विशाल सिंह आदित्य और कलश एक्ट्रेस अपर्णा दीक्षित नजर आए हैं।

मनोज तिवारी ने  कहा कि जब भी भोजपुरी भाषा की बात होती है तो मुझे ऐसा महसूस होता है कि लोग इस भाषा को लेकर अलग तरह की बातें क्यों करते हैं। उन्होंने कहा भोजपुरी भाषा में फिल्म बनाने को लेकर देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कई लोगों से गुजारिश की तब जाकर ” हे गंगा मैया तोहरी पियरी चढ़इबो”नाम से भोजपुरी भाषा में फ़िल्म बनीं।

उन्होंने कहा कि भोजपुरी एक ऐसी भाषा है जिसमें बने गीत 12 देशों में गाए जाते हैं। गीत के बोल कुछ इस तरह संजोये हैं जो हर क्षेत्र को लोगों को जोड़ रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार जल्द ही भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूचि शामिल करने की मांग को पूरा करेगी।

Shobha Ojha

Recent Posts

अहिल्याबाई होलकर ने नष्ट हो चुके राष्ट्र के सम्मान एवं गौरव को स्थापित करने का काम कियाः कृष्ण गोपाल

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा है कि पुण्यश्लोक…

9 hours ago

जामिया में गैर मुसलमानों का साथ होता है भेदभाव, धर्मांतरण के लिए डाला जाता है दबाव’

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जेएमआई) में गैर-मुसलमानों…

11 hours ago

14 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होगा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर को नमन करने के लिए भव्य कार्यक्रम

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…

2 days ago

आज है देवउठनी एकादशी, जानें तुलसी विवाह के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…

3 days ago

चुनाव आयोग के अधिकारी ने किया उद्धव ठाकरे का बैग, Ex CM ने खुद बननाया VIDEO, बोले- मोदी-शाह का बैग भी चेक करना

मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…

3 days ago

देश के 51वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस संजीव खन्ना, छह महीने के कार्यकाल में मैरिटल रेप समेत 05 बड़े मामलों की करेंगे सुनवाई

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…

4 days ago