इस्लामाबादः कुर्सी बचाने की जुगत में जुटे पाकिस्तान के इमरान खान ने भारत की दिल खोलकर तारीफ की है। नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के चंद दिन पहले इमरान एक रैली में रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए भारत की विदेश नीति को बेखौफ बताया और कहा कि हमारा पड़ोसी मुल्क है भारत। आज मैं उसकी दाद देता हूं। उसकी डिप्लोमैसी आजाद है। अमेरिका और पश्चिमी देशों ने रूस पर तमाम पाबंदियां लगाई हैं, लेकिन भारत बेखौफ होकर उससे तेल खरीद रहा है।
इमरान खान इस समय सियासी संकट का सामना कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि 25 या 28 फरवरी को संसद में इमरान के खिलाफ नो कॉन्फिडेंस मोशन यानी अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। इमरान और उनके मंत्री जानते हैं कि वोटिंग में सरकार का गिरना तय है। लिहाजा, वे इसे टालने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं।
इमरान ने मलकान शहर में एक रैली में कहा, “आज मैं हमारे पड़ोसी मुल्क भारत की दाद देना चाहता हूं। उन्होंने हमेशा अपनी फॉरेन पॉलिसी आजाद रखी। आज हिंदुस्तान उनके साथ (अमेरिका और पश्चिमी देश) मिला हुआ है, उनका आपस में अलायंस है। QUAD में भारत ने अमेरिका के साथ अलायंस कर रखा है। इसके बावजूद भारत कहता है कि वह न्यूट्रल है। रूस पर दुनिया ने पाबंदियां लगा रखी हैं, लेकिन भारत उससे तेल खरीद रहा है। क्योंकि, इंडिया की पॉलिसी अपने लोगों और अपने अवाम के लिए है।“
इस दौरान इमरान ने एक बार फिर पाकिस्तान के विपक्षी नेताओं को चोर और डाकू करार दिया और उनके करप्शन के कई मामले गिना दिए। हालांकि, अपनी सरकार की नाकामी, महंगाई, बेरोजगारी और हिंसा पर एक शब्द भी नहीं बोले। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ बूट पॉलिश (फौज का नाम नहीं लिया) में माहिर है और जब भी मौका मिल जाता है तो वो यही करते हैं।
इमरान ने एक बार फिर नवाज शरीफ, आसिफ अली जरदारी और मौलाना फजल-उर-रहमान को चोर, डाकू और लुटेरा करार दिया। उन्होंने कहा कि ये लोग 25 साल से मुल्क को लूट रहे थे और मैंने रोका तो मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…