Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्ध का 25वांः दक्षिण की ओर तेजी से बढ़ रही है रूसी सेना, यूनिसेफ का दावा 15 लाख यूक्रेन बच्चों के बिकने का है खतरा

दिल्लीः आज रूस-यूक्रेन युद्ध का 25वां दिन है। इस बीच यूनिसेफ (UNICEF) यानी संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने दावा किया है कि अपना देश छोड़कर दूसरे देशों में शरणार्थी बन चुके करीब 15 लाख यूक्रेनी बच्चों की खरीद-फरोख्त शुरू होने का खतरा है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध को रोकने के लिए सीधी बातचीत करने की अपील की है।

इसके साथ ही जेलेंस्की ने स्विट्जरलैंड की सरकार से भी रूसी अमीरों का पैसा जब्त करने की अपील की है। उन्होंने कहा, “यूरोपीय शहरों में रहकर स्विस बैंक में पैसा रखने वाले रूसी अमीर वहां की सेना को यूक्रेन को तबाह करने के लिए पैसा दे रहे हैं।“

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, यूनिसेफ  ने कहा है कि यूक्रेन में रूस का हमला शुरू होने के बाद से देश छोड़ने वाले यूक्रेनी नागरिकों में 15 लाख बच्चे भी शामिल हैं। रिफ्यूजी कैंपों में रह रहे इन बच्चों पर मानव तस्करों की निगाह हैं और कमजोर निगरानी की हालत में जल्द ही इनकी खरीद-फरोख्त शुरू हो सकती है।

यूनिसेफ के मुताबिक अनगिनत बच्चे यूक्रेन के अंदर भी अपने घरों को छोड़कर दूसरे इलाकों में शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं।

आपको बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वीडियो मैसेज में पुतिन से सीधी बातचीत की अपील की है, लेकिन तुर्की को लगता है कि यह बातचीत संभव नहीं है। तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोआन के चीफ एडवाइजर ने दावा किया है कि पुतिन फिलहाल ऐसी बातचीत के लिए तैयार नहीं है। वहीं एर्दोआन के प्रवक्ता की भी भूमिका निभा रहे इब्राहिम कलिन ने कहा, “पुतिन का मानना है कि लीडर्स लेवल पर मीटिंग की पोजिशन फिलहाल नहीं आई है।“

इस बीच अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेनी सेनाओं ने रूस को राजधानी कीव, खार्किव और साउथ यूक्रेन के बड़े हिस्से में ठहरने के लिए मजबूर कर दिया है। सैटेलाइट इमेज में भी कीव के बाहर रूसी सेना लंबे समय तक युद्ध करने के लिए पक्का ठिकाना तैयार करती दिखी है।

रिपोर्ट में इसके लिए रूसी सेना की सप्लाई चेन के बिखरने को कारण बताया गया है। हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेनाएं अब तेजी से आगे बढ़ रही हैं। यहां रूसी सेनाओं ने विद्रोहियों के कब्जे वाले पश्चिमी यूक्रेन के डोनबास इलाके से मूव किया है।

रूस-यूक्रेन वार अपडेटः

  • अमेरिका, यूक्रेन में नो-फ्लाई जोन स्थापित नहीं करेगा। यह ऐलान पेंटागन ने किया है। हालांकि, अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि रूस लगातार साउथ यूक्रेन में आगे बढ़ने के लिए क्रूर, बर्बर टेक्नीक्स का इस्तेमाल कर आम लोगों को निशाना बना रहा है।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर चर्चा की। बाइडेन ने जिनपिंग को चेतावनी दी है कि रूस की किसी भी तरह मदद की तो अंजाम भुगतना होगा।
  • CNN के मुताबिक, यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने बाइडेन को अगले सप्ताह नाटो समिट के लिए ब्रसेल्स आने पर यूक्रेन का दौरा करने का न्यौता दिया है। उन्होंने कहा- यूक्रेन के अच्छे दोस्त जो बाइडेन को हमारे साथ एकजुटता दिखाने के लिए यह दौरा करना चाहिए। बाइडेन 24 मार्च को नाटो समिट में भाग लेंगे।
  • यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रूस हमला करने के बाद से 1,403 एयरस्ट्राइक कर चुका है, जबकि 459 मिसाइल दाग चुका है। हालांकि, अमेरिका ने BBC से रूस की तरफ से करीब 1080 मिसाइल दागने का दावा किया था।
  • पोप फ्रांसिस रोम में अस्पताल में भर्ती 19 रिफ्यूजी यूक्रेनी बच्चों से मिले। उन्होंने इस दौरान रूस की कड़ी आलोचना की और कहा- यूक्रेन में जंग पक्षपातीय हितों के लिए सत्ता का घिनौना दुरुपयोग है।
  • यूक्रेन में बमबारी के कारण ध्वस्त हो गई बिल्डिंग्स के मलबे से लोगों को निकाल रही इमरजेंसी सर्विसेज में वॉलंटियर्स की कमी हो गई है। इसके चलते ब्रिटेन ने अपने फायर वर्कर्स को यूक्रेन की मदद के लिए रवाना किया है।
Delhi Desk

Recent Posts

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सख्त हुई सरकार, मीडिया चैनलों के लिए जारी किया परामर्श

दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने  न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…

2 days ago

कोई अगर बुराई पर उत्तर आए, तो अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना हमारा धर्म है, राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है और उसे अपना कर्तव्य निभाना चाहिएः डॉ. भावत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…

2 days ago

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

5 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

5 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

5 days ago