दिल्लीः यूपीपीएससी (UPPSC) यानी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपीपीएससी कंबाइंड स्टेट / अपर सबोर्डिनेट सर्विसेज पीसीएस (प्रोविजनल सिविल सर्विसेज) 2022 के ऑनलाइन आवेदन 16 मार्च से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि यूपीपीसीएस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 250 पद भरे जाएंगे।
आयोग ने बुधवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि पीसीएस 2022 भर्ती अभियान के माध्यम से एसडीएम (डिप्टी कलेक्टर) के 39 पद, पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) के लगभग 93 पद और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के 25 पद, नायब तहसीलदार के 34 पद, बेसिक शिक्षा अधिकारी के 13 पद, एआरटीओ के 04 पद, डीपीआरओ के 05 पद और सीडीपीओ के 14 पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल तक है, लेकिन फीस जमा करने के लिए 12 अप्रैल 2022 तक का ही समय दिया गया है।
कब होगी परीक्षा?
अब सवाल यह उठता है कि यह परीक्षा कब होगी। यूपीपीएससी सचिव जगदीश ने बताया कि उम्मीदवार 12 अप्रैल तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रस्ताव पर रिक्तियों की संख्या बढ़ या घट सकती है। यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन 12 जून को जबकि पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 27 सितंबर, 2022 को किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में क्वालीफाइ होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
इन उम्मीदवारों का रद्द हो सकता है आवेदन
यूपीपीएससी सचिव ने यह भी कहा कि यदि किसी भी स्तर पर उम्मीदवार द्वारा किसी भी वांछित और आवश्यक जानकारी को छुपाया या गलत तरीके से बताता है, तो आयोग उसका आवेदन रद्द कर सकता है। इसके अलावा उसके खिलाफ अन्य उचित कार्रवाई भी शुरू की जा सकती है। आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए यूपीपीएससी पीसीएस 2022 नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
UPPSC Exam Pattern 2022
प्रारंभिक परीक्षा (UPPSC Prelims 2022 Exam) में दो पेपर होंगे। पेपर-1 में जनरल स्टडीज-I से 150 मार्क्स होंगे और पेपर-2 में जनरल स्टडीज-II (CSAT) से 100 मार्क्स होंगे। वही मुख्य परीक्षा (UPPSC Mains Exam) में निबंध- 150 अंक, सामान्य अध्ययन I 200 अंक, सामान्य अध्ययन II 200 अंक, सामान्य अध्ययन III 200 अंक, सामान्य अध्ययन IV 200 अंक, वैकल्पिक विषय – पेपर 1 200 अंक और वैकल्पिक विषय – पेपर 2 200 अंक होंगे। यूपीपीएससी पर्सनालिटी टेस्ट या इंटरव्यू 100 अंकों का होगा।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…