दिल्लीः श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले एशिया कप की तारीखों की घोषणा हो गई है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2022 की तारीखों का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 27 अगस्त को होगा। वहीं, फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें में भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला भी देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है।

एशिया कप अब तक 14 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है। 1984 में इस टूर्नामेंट का पहली बार आयोजन किया गया था। टीम इंडिया 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में चैंपियन रही है। वहीं, श्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में खिताब जीता था, जबकि पाकिस्तान 2000 और 2012 में विजयी रहा था।

छह टीमों वाले इस टूर्नामेंट में एशिया की पांचों टीमों को सीधा एंट्री मिली है। इन टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं, जबकि छठी टींम का फैसला क्वालिफायर मुकाबलों के आधार पर होगा।

उधर, एसीसी (ACC) यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि जय शाह साल 2024 तक एसीसी अध्यक्ष बने रहेंगे। एसीसी की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि एसीसी  के सभी सदस्यों ने एकमत से तय किया है कि जय शाह का बतौर एसीसी प्रेसिडेंट कार्यकाल 2024 तक के लिए बढ़ा दिया जाए।

आपको बता दें कि पहले एशिया कप को 2020 में पाकिस्तान में होना था, लेकिन फिर कोरोना महामारी के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया। उसके बाद 2021 में भी इसका आयोजन नहीं हो सका और फिर 2022 में टूर्नामेंट को टी-20 फॉर्मेट में श्रीलंका में आयोजित करने पर सहमति बनी। एशियन क्रिकेट काउंसिल की शनिवार 19 मार्च को हुई वार्षिक आम बैठक में इस पर औपचारिक सहमति बनी है।

अगले साल यानी 2023 में भी एशिया कप का आयोजन किया जाएगा। इसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा। वर्ष 2023 के वर्ल्ड कप को देखते हुए 2023 का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में होगा। अब यह भी देखना होगा कि पाकिस्तान में एशिया कप खेलने भारतीय टीम जाती है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here