दिल्लीः किंग्स ओवल में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन इंग्लिश बल्लेबाजों के नाम रहा। ब्रिटिश बल्लेबाजों ने दूसरे दिन जमकर रन बटोरे और 9 विकेट के नुकसान पर 507 रन बनाकर इंग्लैंड ने अपनी पारी घोषित कर दी। वहीं दिन की समाप्ति पर वेस्टइंडीज ने 1 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड की ओर से एक तरफ जो रूट ने 316 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 153 रन बनाए, तो वहीं, बेन स्टोक्स ने 120 रनों की आतिशी पारी खेली। दूसरे दिन वेस्टइंडीज का कोई भी गेंदबाज मेहमानों पर दबाव डालने में सफल नहीं रहा। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट वीरासामी परमाल ने झटके।
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के उप-कप्तान बेन स्टोक्स ने 11 चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 120 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 400 रनों के आसपास पहुंच सकती है, उस समय स्टोक्स ने मैच का नजारा ही बदल दिया। स्टोक्स ने अपनी बैटिंग से साबित किया कि क्यों उन्हें आज क्रिकेट के हर फॉर्मेट का बेस्ट ऑलराउंडर माना जाता है। स्टोक्स अपनी पारी की शुरुआत में आराम से खेल रहे थे, लेकिन 107 वें ओवर में उन्होंने गियर बदलना शुरू किया जब उन्होंने स्पिनर वीरासामी परमाल को एक चौका और एक छक्का लगाया। स्टोक्स यहीं नहीं रुके। उन्होंने लंबे कद तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के खिलाफ के एक ओवर में 20 रन बना दिए। मैच में स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रनों का आंकड़ा भी पार किया।
बेन स्टोक्स के बल्ले की आतिशबाजी के बीच दूसरे छोर पर कप्तान रूट एकदम शांत दिखे और क्रीज पर बने रहे। पहले सत्र के अंत में रूट ने टेस्ट में अपना 12वां 150 प्लस स्कोर जेसन होल्डर की गेंद पर सिंगल के साथ हासिल किया।
वहीं इंग्लैंड के 507 रन के सामने वेस्टइंडीज की पहली पारी में शुरुआत थोड़ी खराब रही। ओपनर कैंपबेल केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मैथ्यू फिशर ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके बाद कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और शमर ब्रूक्स ने संभलकर खेलते हुए दिन खत्म होने तक टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया। ब्रेथवेट 79 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं, ब्रूक्स 83 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…