Subscribe for notification
खेल

महिला विश्व कप में इंग्लैंड ने भारत को चार विकेट से हराया, टूर्नामेंट में भारत को दूसरी बार मिली शिकस्त

दिल्लीः न्यूजीलैंड में खेले गए महिला वर्ल्ड कप के 15वें मैच में इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड की जीत में कप्तान हेदर नाइट और नताली सिवर  ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच में हेदर नाइट ने जहां 72 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए। वहीं नताली ने मिले जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और 46 गेंदों पर 45 रन बनाकर टीम को जीत दहलीज पर पहुंचा दिया। कप्तान हेदर नाइट के बाद दूसरी टॉप स्कोरर रहीं।

आपको बता दें कि इंग्लैंड की पारी के 5वें ओवर में झूलन गोस्वामी की 5वीं गेंद पर नताली को जीवनदान मिला। गेंद बल्ले से लगकर स्टंप से टकराई पर बेल्स नहीं गिरीं। उस समय इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 12 रन था। बाद में सिवर ने 45 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर सिवर का विकेट गिर जाता, तो शायद टीम इंडिया इंग्लैंड पर दबाव बना सकती थी और मैच का रुख बदल भी सकता था, पर किस्मत ने इंग्लैंड और सिवर का साथ दिया। जब गेंद स्टंप से टकराई, तब सिवर 3 गेंदों का सामना कर 4 रन पर खेली रही थीं। वह 45 रन बनाकर पूजा वस्त्रकार की गेंद पर आउट हुईं। उनका कैच झूलन गोस्वामी ने ही पकड़ा।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 135 रन ही बना सकी और 36.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। स्मृति मंधाना (35) टॉप स्कोरर रहीं, जबकि ऋचा घोष ने 33 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

इंग्लैंड की टीम ने 31.2 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने अपना पहला विकेट 3 रन पर ही खो दिया था। डेनिएल व्याट 1 रन बनाकर आउट हो गईं। मेघना सिंह की गेंद पर स्नेह लता ने पहली स्लिप पर डेनिएल व्याट का डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। उसके बाद टैमी ब्यूमोंट भी 4 रन के स्कोर पर आउट हो गईं, फिर कप्तान हेदर नाइट और नताली सिवर ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। हेदर को मैन ऑफ मैच दिया गया।

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह दूसरी हार है। इंग्लैंड से पहले न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रन से हराया था। 4 मैचों में टीम इंडिया ने 2 मुकाबले जीते हैं और दो में हार मिली है। टीम अभी भी पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं, इंग्लैंड 4 मैचों में एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर आ गई है।

admin

Recent Posts

मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा आएगा भारत, साफ हुआ प्रत्यर्पण का रास्ता, अमेरिका के शीर्ष अदालत ने खारिज की राणा की याचिका

वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…

1 day ago

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर आग लगी, 02 गाड़ियां जलीं, योगी आदित्यनाथ आज आएंगे प्रयागराज

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…

1 day ago

AAP के पाप की सूची अंतहीन, महिला विरोधी हैं केजरीवालः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP  और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…

2 days ago

केजरीवाल का 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा बेशर्मी भरा हैः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…

2 days ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाह शनिवार को जारी करेंगे बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…

2 days ago

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

2 days ago