Subscribe for notification
धर्म/राशिफल

आज का राशिफलः गडबड़ है ग्रहों की दशा, इन राशियों के जातक रहें सावधान

Aaj ka Rashifal 15 March 2022: आज मंगलवार तथा दिनांक 15 मार्च  2022है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है?

ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। चंद्रमा कर्क राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। शुक्र, मंगल और शनि मकर राशि में हैं। बुध और गुरु कुंभ राशि में हैं। सूर्य मीन राशि में जा चुके हैं। दो ग्रहों का महत्‍वपूर्ण परिवर्तन हुआ है। बड़ा परिवर्तन राहुल और केतु का मेष और तुला में जाना और सूर्य का एक महीने का ये परिवर्तन होता है कुंभ से मीन में जाना। कुंभ से मीन में जाने का मतलब है कि खरमास प्रारम्‍भ हो चुका है। जब-जब सूर्य गुरु के घर में जाते हैं तो खरमास माना जाता है। इसमें अत्‍यंत शुभ कार्य जैसे जनेऊ, शादी-विवाह, गृहप्रवेश इत्‍यादि वर्जित होते हैं। राहु-केतु काल पुरुष के केंद्र में आ चुके हैं। शुभ और अशुभ दोनों ही फल देते हैं।


मेष-
आज के दिन आपके लिए थोड़ा सा खराब समय कहा जाएगा। लग्‍न में राहु का आना और द्वादश भाव में सूर्य का जाना हो रहा है। ये संतान से दूरी, प्रेम से दूरी और थोड़ा स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित करता हुआ दिख रहा है। कलह से बचें। भौतिक सुख संपदा में वृद्ध‍ि दिख रही है। आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी।

वृषभ-सरकारी तंत्र से लाभ होगा, लेकिन साझेदारी में समस्‍या हो सकती है। नेत्र पीड़ा, सिरदर्द हो सकता है। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। घोर पराक्रमी बने रहेंगे। अपनों के साथ की वजह से व्‍यवसायिक स्थिति सुदृढ़ होती रहेगी। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है।

मिथुन-आज के दिन आपको थोड़ा ध्‍यान देकर चलने की दरकार है। कोर्ट-कचहरी से बचें। व्‍यवसायिक संघर्ष बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम की स्थ्‍िाति ठीक है। व्‍यापारिक स्थिति सही है।

कर्क-आज के दिन पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। पैतृक सम्‍पत्ति की समस्‍या हो सकती है। सीने में विकार हो सकता है। व्‍यवसायिक उथल-पुथल रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य सही है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है।

सिंह-आज के दिन भाग्‍य में रोड़े अटक सकते हैं। बहुत सारे काम आपके अटकेंगे। फिर भी शुभता बनी रहेगी। थोड़ा चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी।

कन्‍या-आज के दिन सावधानी बरतें। किसी परेशानी में न पड़ें। बचकर पार करें। वाहन का कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी दिख रही है। प्रेम और संतान का पूरा साथ रहेगा।

तुला-लग्‍न में केतु आया है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है। ध्‍यान देने की जरूरत है। शारीरिक स्थिति में कोई भ्रामक स्थिति पैदा हो सकती है। मन परेशान हो सकता है। मानसिक परेशानी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। जीवनसाथी से मन मुटाव हो सकता है। प्रेम, संतान, व्‍यवसाय सही चलता रहेगा।

वृश्चिक-आज के दिन साझेदारी में समस्‍या हो सकती है। अज्ञात भय परेशान करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-व्‍यापार की अद्भुत स्थिति है।

धनु-आपके लिए आज के दिन स्थिति सही है लेकिन थोड़ा जोखिम भरा है। बचकर पार करें। मन खिन्‍न रहेगा। ध्‍यान दें। बच्‍चों के स्‍वाथ्‍स्‍य को लेकर मन परेशान रहेगा। प्रेम को लेकर मन परेशान रहेगा। मानसिक दबाव आपका बढ़ेगा। बाकी सारी चीजें ठीक रहेंगी। इमोशनली परेशान रहेंगे। व्‍यवसायिक स्थिति अच्‍छी रहेगी।

मकर-आज के दिन आपका घरेलू सुख बाधित है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में परेशानी हो सकती है। सीने में विकार हो सकता है। व्‍यवसायिक, प्रेम और संतान की स्थिति ठीक है।

कुंभ-आज के दिन आपमें एक अजीब सी ताकत आ जाएगी। व्‍यवसायिक सफलता की ओर जोरशोर से बढ़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। नाक-कान-गला की समस्‍या आ सकती है। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। शत्रु परास्‍त होगा।

मीन-आज के दिन आपके शत्रु बड़े नजदीक आ जाएंगे। आपके मित्र बन जाएंगे। नतमस्‍तक हो जाएंगे। सरकार, राजनीतिज्ञों, बड़े अफसरों का हाथ होगा आप पर। रौब और रुआब बढ़ा हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति बड़ी अच्‍छी है।

Delhi Desk

Recent Posts

विरासत, लोक कला- आधुनिकता को समेटे विश्वस्तरीय बन रहा है जयपुर का गांधीनगर स्टेशन, यात्री जल्द ही करेंगे वैश्विक सुविधाओं की अनुभूति

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प…

5 hours ago

पानी पारस के समान, जहां भी स्पर्श करे नई ऊर्जा और शक्ति को जन्म देता हैः मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने…

1 day ago

सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात को मिलेगा बढ़ावा, मोदी ने लॉन्च की पश्चिमोत्तर रेलवे की चार परियोजनाएं

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः यात्रियों को सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में…

1 day ago

खुली जीप में अभिवाद, राजस्थानी पगड़ी और बोली से मोदी ने लोगों को रिझाया

संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…

2 days ago

चला गया तबले का एक नाद, 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए उस्ताद जाकिर हुसैन

दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…

3 days ago

नहीं रहे उस्ताद जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस

दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…

3 days ago