Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्ध का 20वां दिनः रूस ने यूक्रेन पर डोनेट्स्क में 20 नागरिकों की हत्या करने का लगाया आरोप, यूक्रेन ने किया इनकार

कीवः रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 20वां दिन है। यूक्रेन के साथ शांति वार्ता चलने के बावजूद रूस लगातार यूक्रेन के शहरों में बमबारी कर रहा है। रूस समर्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले डोनेट्स्क शहर में सोमवार को बैलेस्टिक मिसाइल हमले में 20 आम लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने इस हमले का आरोप यूक्रेनी सेना पर लगाया है, लेकिन उसने इसका कोई सबूत पेश नहीं कर सका।

वहीं यूक्रेन ने इस हमले से इनकार किया है और कहा है कि यह रूस की ही मिसाइल होगी, जो निशाना चूक गई है। इस बीच  इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने कहा है कि वह यूक्रेन की तरफ से रूस के खिलाफ दाखिल याचिका पर 16 मार्च, यानी बुधवार को फैसला सुनाएगा। आपको बता दें कि यूक्रेन ने 7 मार्च को हुई सुनवाई में कोर्ट से रूस को सैन्य कार्रवाई रोकने का आदेश देने की मांग की थी। यूक्रेन ने कहा था कि रूस ने संयुक्त राष्ट्र (UN) नरसंहार संधि की गलत व्याख्या करते हुए उसके आधार पर आक्रमण किया है। रूस ने ICJ में इस सुनवाई का विरोध करते हुए प्रोसिडिंग्स का बॉयकॉट कर दिया था।

युद्ध को समाप्त करने को लेकर रूस और यूक्रेन के बीच चल रही शांति वार्ता सोमवार को भी अधूरी रही। दोनों देश लड़ाई खत्म करने के लिए किसी सहमति पर पहुंचने में नाकाम रहे। यूक्रेनी डेलीगेशन के मेंबर मिखाइलो पोडोलिक ने कहा कि मीटिंग को ‘टेक्निकल पॉज’ दिया गया है और यह मंगलवार को भी जारी रहेगी।

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमेरिकी कांग्रेस (अमेरिकी संसद) को संबोधित करेंगे। अमेरिका संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने सीनेट में इसकी घोषणा की। कई डेमोक्रेट सांसदों का मानना है कि इससे कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद भवन) में राष्ट्रपति जो बाइडेन पर कीव की मदद के लिए फाइटर जेट्स भेजने का दबाव बढ़ाने का मोमेंटम बनेगा। जेलेंस्की करीब दो सप्ताह पहले भी अमेरिकी कांग्रेस के मेंबर्स से वर्चुअल मीटिंग में यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिकी फाइटर जेट्स भेजने की गुहार लगा चुके हैं।

उधर, यूक्रेन के दक्षिणी शहर मारियुपोल में दो सप्ताह से चल रही रूसी बमबारी में करीब 2500 नागरिकों की मौत हो चुकी है। इसके बाद सोमवार को आखिरकार वहां से आम लोगों की निकासी का काम शुरू हो गया। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को करीब 160 कारों का काफिला रूसी सेना के समर्थन से बने ग्रीन कॉरिडोर से मारियुपोल से निकला। यह काफिला करीब 225 किलोमीटर दूर जापोरिझिया शहर के लिए रवाना हो गया। एक यूक्रेनी अधिकारी ने कहा कि करीब 4 लाख की आबादी वाले शहर में अब भी आम लोग फंसे हुए हैं, जिनके पास खाना और पानी तक नहीं है। उन्हें सप्लाई पहुंचाने की कोशिश चल रही है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि, मारियुपोल में हमारी सेना को कामयाबी मिल रही है। हमने कल यहां पर रूसी सेना को हराकर अपने युद्ध बंदियों को आजाद करा लिया। इससे बौखला कर रूसी सेना शहर में तबाही मचा रही है।

Delhi Desk

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

4 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

4 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

17 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

18 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

18 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago