दिल्लीः संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में मोदी-मोदी के नारे लगे। आज सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंचे, बीजेपी सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। इस दौरान बीजेपी सांसदों ने करीब 3 से चार मिनट तक देश के चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली जश्न मनाया और मेज बजाते रहे। बीजेपी सांसदों ने लोकसभा में ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए।
Lok Sabha Speaker Shri @ombirlakota welcomes Parliamentary Delegation from Austria led by H.E. Mr. Wolfgang Sobotka, President of the National Council of Austria in House, today @loksabhaspeaker @Sansad_TV pic.twitter.com/Q49kHtx55a
— LOK SABHA (@LokSabhaSectt) March 14, 2022
मोदी के लोकसभा में आने के समय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कैबिनेट के कई मंत्री सदन में मौजूद थे। इससे पहले, बीजेपी सांसदों ने संसद परिसर में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई भी दी।
आपको बता दें कि 10 मार्च को पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे। इनमें से पंजाब के अलावा सभी चार राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद गुरुवार शाम को दिल्ली भाजपा कार्यालय में जोरदार जश्न मनाया गया था। उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। लोग पूरे समय मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे थे।