Subscribe for notification
ट्रेंड्स

रुपहले पर्दे पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ का धमाला, फिल्म के तीन दिन के बिजनेस में 325 प्रतिशत का उछाल

मुंबईः कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करती फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमा घरों में नए रिकॉर्ड्स कायम कर रही है। संभवतः बॉलीवुड की ये पहली फिल्म है जिसके बिजनेस में 3 दिन में 325 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमा घरों में 11 मार्च को रिलीज हुई थी पहले दिन का फिल्म का कलेक्शन 3.5 करोड़ के आसपास था, जो दूसरे दिन 8.5 करोड़ और तीसरे दिन 15.10 करोड़ पर पहुंच गया।

आपको बता दें कि इस फिल्म को पहले दिन देशभर में महज 600 स्क्रिन ही मिली थीं, लेकिन, रविवार तक फिल्म के लिए दर्शकों के जुनून को देखते हुए स्क्रीन संख्या 600 से बढ़ाकर 2000 कर दी गई। हर शहर में फिल्म के शो भी दोगुने से ज्यादा किए गए। यह फिल्म लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना है और इसमें किसी बड़े स्टार के नहीं होने के बावजूद इस ने 27 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है। फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दर्शकों, क्रिटिक्स, अक्षय कुमार, कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है। इस बीच फिल्म देखकर दर्शकों के रोने वाले वीडियोज वायरल हो रहे हैं, टिकट खिड़की पर भीड़ लग रही है। इस फिल्म को सोशल मीडिया पर फिल्म की जबरदस्त तारीफें मिल रही है, जिसके कारण लोगों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ रही है।

आलिया भट्ट-अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को रिलीज हुई थी। बड़े बैनर और स्टारकास्ट के चलते इसे 3600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। तब इसका कलेक्शन पहले दिन 10 करोड़ के आसपास रहा और पहले वीकेंड का कलेक्शन 39 करोड़ के करीब था। वहीं ‘द कश्मीर फाइल्स’ को इतनी कम स्क्रीन्स मिलने के बाद पहले वीकेंड में 27 करोड़ कमाई होने से इसे गंगूबाई से बड़ी हिट माना जा रहा है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने इंडिया में 3 दिन, यानी फर्स्ट वीकेंड में अब तक टोटल 27.15 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन (रविवार) 15.10 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 8.50 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस लिहाज से तीसरे दिन फिल्म के बिजनेस में 325.35 की ग्रोथ हुई है।

आपको बता दें कि इस फिल्म के बिजनेस में दूसरे दिन भी 139.44 प्रतिशत की ग्रोथ हुई थी, जो 2020 के बाद से किसी फिल्म की एक दिन में अब तक की हाइस्ट ग्रोथ है। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल का कहना है कि यह फिल्म 70-100 करोड़ का लाइफटाइम नेट कलेक्शन कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो इसमें चौंकने वाली बात नहीं होगी, क्योंकि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है।

इस फिल्म की तारीफ करते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “जब एयरपोर्ट पर आपको 12-15 लोग बोलें- ‘आपकी ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी। सॉरी, हमें पता ही नहीं था कि कश्मीरी पंडितों के साथ ये सब हुआ था।’ और फिर सिक्योरिटी ऑफिसर कहे-खेर साहब! आपकी फिल्म ने दहला दिया!’ तो इसका मतलब है हमारी फिल्म लोगों के दिलों तक जा रही है। झकझोर रही है! जय हो।”

‘द कश्मीर फाइल्स’ अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। इस फिल्म के निर्माता  अभिषेक अग्रवाल है।

Shobha Ojha

Recent Posts

इन 09 लक्षणों को न करें नजरअंदाज, गंभीर बीमारी के हैं संकते, जाने इलाज और बचाव के तरीके

दिल्लीः अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने की समस्या हो रही है, तो आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है।…

2 hours ago

डेढ़ साल बाद तमिलनाडु में NDA की वापसी, बीजेपी ने AIADMK से मिलाया हाथ, 2026 में पलानीस्वामी होंगे CM फेस

चेन्नईः करीब डेढ़ साल बाद AIADMK एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने…

13 hours ago

चलाने से पहले ही जान सकते हैं कि कितना आएगा आपके एसी का बिल, जानें कैसे

दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया हैं। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए कुछ लोग एसी चलाने लगे…

20 hours ago

स्टेम सेल और जीन थेरेपी ने बढ़ाई है लाइलाज पार्किंसंस बीमारी से निजात दिलाने की उम्मीद

दिल्लीः अभी तक लाइलाज पार्किंसंस से ग्रसित मरीजों के लिए अच्छी खबर है। ट्रीटमेंट की दो विधियों से इस रोग…

20 hours ago

सोने ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, 2990 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 93,074 रुपये पर पहुंचा, इस साल मूल्य में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी

दिल्लीः इस समय सोना खूब चमक रहा है। यह शुक्रवार को यानी 11 अप्रैल को अब तक के सबसे ऊंचे…

22 hours ago

12 दिन कमाई के मामले में लाखों में सिमटी सलमान खान की फिल्म सिकंदर, ‘एल2: एम्पुरान’ का भी बुरा हुआ हाल

मुंबईः बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की बहु प्रतीक्षित फिल्म सिकंदर रुपहले पर्दे पर दम तोड़ने लगी है।…

1 day ago