मुंबईः कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करती फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमा घरों में नए रिकॉर्ड्स कायम कर रही है। संभवतः बॉलीवुड की ये पहली फिल्म है जिसके बिजनेस में 3 दिन में 325 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमा घरों में 11 मार्च को रिलीज हुई थी पहले दिन का फिल्म का कलेक्शन 3.5 करोड़ के आसपास था, जो दूसरे दिन 8.5 करोड़ और तीसरे दिन 15.10 करोड़ पर पहुंच गया।
आपको बता दें कि इस फिल्म को पहले दिन देशभर में महज 600 स्क्रिन ही मिली थीं, लेकिन, रविवार तक फिल्म के लिए दर्शकों के जुनून को देखते हुए स्क्रीन संख्या 600 से बढ़ाकर 2000 कर दी गई। हर शहर में फिल्म के शो भी दोगुने से ज्यादा किए गए। यह फिल्म लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना है और इसमें किसी बड़े स्टार के नहीं होने के बावजूद इस ने 27 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।
विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है। फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दर्शकों, क्रिटिक्स, अक्षय कुमार, कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है। इस बीच फिल्म देखकर दर्शकों के रोने वाले वीडियोज वायरल हो रहे हैं, टिकट खिड़की पर भीड़ लग रही है। इस फिल्म को सोशल मीडिया पर फिल्म की जबरदस्त तारीफें मिल रही है, जिसके कारण लोगों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ रही है।
आलिया भट्ट-अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को रिलीज हुई थी। बड़े बैनर और स्टारकास्ट के चलते इसे 3600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। तब इसका कलेक्शन पहले दिन 10 करोड़ के आसपास रहा और पहले वीकेंड का कलेक्शन 39 करोड़ के करीब था। वहीं ‘द कश्मीर फाइल्स’ को इतनी कम स्क्रीन्स मिलने के बाद पहले वीकेंड में 27 करोड़ कमाई होने से इसे गंगूबाई से बड़ी हिट माना जा रहा है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने इंडिया में 3 दिन, यानी फर्स्ट वीकेंड में अब तक टोटल 27.15 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन (रविवार) 15.10 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 8.50 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस लिहाज से तीसरे दिन फिल्म के बिजनेस में 325.35 की ग्रोथ हुई है।
#TheKashmirFiles shows PHENOMENAL GROWTH… Grows 325.35% on Day 3 [vis-à-vis Day 1], NEW RECORD… Metros + mass belt, multiplexes + single screens, the *opening weekend biz* is TERRIFIC across the board… Fri 3.55 cr, Sat 8.50 cr, Sun 15.10 cr. Total: ₹ 27.15 cr. #India biz. pic.twitter.com/FsKN36sDCp
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2022
आपको बता दें कि इस फिल्म के बिजनेस में दूसरे दिन भी 139.44 प्रतिशत की ग्रोथ हुई थी, जो 2020 के बाद से किसी फिल्म की एक दिन में अब तक की हाइस्ट ग्रोथ है। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल का कहना है कि यह फिल्म 70-100 करोड़ का लाइफटाइम नेट कलेक्शन कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो इसमें चौंकने वाली बात नहीं होगी, क्योंकि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है।
इस फिल्म की तारीफ करते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “जब एयरपोर्ट पर आपको 12-15 लोग बोलें- ‘आपकी ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी। सॉरी, हमें पता ही नहीं था कि कश्मीरी पंडितों के साथ ये सब हुआ था।’ और फिर सिक्योरिटी ऑफिसर कहे-खेर साहब! आपकी फिल्म ने दहला दिया!’ तो इसका मतलब है हमारी फिल्म लोगों के दिलों तक जा रही है। झकझोर रही है! जय हो।”
‘द कश्मीर फाइल्स’ अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। इस फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल है।