बेंगलुरुः भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। इस डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन कुल 16 विकेट गिरे। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर (92) टॉप स्कोरर रहे। वहीं ऋषभ पंत ने 39 और हनुमा विहारी ने 31 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने 3-3 विकेट लिए।

भारत की पहली पारी के जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 86 रन बना लिए हैं और उसके छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। दिन का खेल खत्म होते तक लसिथ एम्बुलडेनिया 0 और निरोशन डिकवेला 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 1 विकेट चटकाया है। मेहमान टीम श्रीलंका अभी भी भारत से 166 रन पीछे हैं।

दूसरे टेस्ट में भारत को पहली दो सफलता उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने तीसरे ओवर में श्रीलंकाई ओपनर कुसल मेंडिस (2) को आउट किया और अपने अगली ही ओवर में लाहिरु थिरिमाने (8) का विकेट चटकाया। दोनों खिलाड़ियों के कैच श्रेयस अय्यर ने पकड़े। वहीं श्रीलंका को तीसरा झटका मोहम्मद शमी ने झटका। उन्होंने श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (4) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। करुणारत्ने को शमी ने अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर बोल्ड किया।

वहीं धनंजया डी सिल्वा 10 रन बनाकर शमी का शिकार बने। वह शमी की गेंद पर LBW आउट हुए। ये सफलता भारत को DRS पर मिली। दरअसल, अंपायर ने डी सिल्वा को नॉट-आउट दिया था। इसके बाद पंत के बहुत समझाने पर कप्तान रोहित ने रिव्यू लिया। शमी की गेंद ऑफ स्टंप के करीब गिरने के बाद काफी तेजी से अंदर आई थी। रीप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले का किनारा लिए बिना मिडिल और लेग स्टंप के टॉप पर लगी थी। अक्षर पटेल ने चरिथ असलंका (5) को आउट कर श्रीलंका को 5वां झटका पहुंचाया।

दूसरे टेस्ट में श्रेयस अय्यर 98 गेंदों पर 92 रन बनाकर प्रवीण जयविक्रमा की गेंद पर स्टंप आउट हुए। अय्यर जब बल्लेबाजी के आए थे, उस समय भारत का स्कोर 86/4 था। इसके बाद अपने चौथा टेस्ट मैच खेल रहे अय्यर ने न सिर्फ एक छोर को संभाले रखा, बल्कि तेजी से रन भी बनाते रहे। हालांकि वह अपने करियर का दूसरा शतक पूरा नहीं कर सके।

पिच मैच की शुरुआत से ही स्पिनर्स के लिए काफी मददगार नजर आ रही है। पहले ही सेशन में टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवा दिए। दूसरे सेशन में भारत ने 6 विकेट गंवाए। ऋषभ पंत जब बैटिंग के लिए उस समय भारत का स्कोर 76/3 था। पंत ने मैदान पर आते ही बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिया। स्टार विकेटकीपर खिलाड़ी ने केवल 26 गेंदों पर 39 रन बनाए। अपनी इस आतिशी पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 150 का रहा। पंत तूफानी फिफ्टी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए।

पहले टेस्ट के हीरो रविंद्र जडेजा दूसरे टेस्ट की पहली पारी में असफल रहे। भारत का छठा विकेट रवींद्र जडेजा (4) के रूप में गिरा। सर जडेजा एम्बुलडेनिया की गेंद पर स्लिप में लाहिरु थिरिमाने को अपना कैच थमा बैठे। इसके बाद 7वें विकेट के लिए आर अश्विन और श्रेयस अय्यर ने 63 गेंदों पर 35 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को डी सिल्वा ने अश्विन (13) को आउट कर तोड़ा।

भारत ने पहले दो विकेट 29 के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए हनुमा विहारी और विराट कोहली ने 102 गेंदों पर 47 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन नजरें जमा चुके विहारी 81 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट प्रवीण जयविक्रमा के खाते में आया। विहारी के विकेट के बाद अगले ही ओवर में कोहली भी 48 गेंदों पर 23 रन बनाकर धनंजया डी सिल्वा की गेंद पर LBW आउट हो गए।

दूसरे टेस्ट में भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में मयंक अग्रवाल (4) रन आउट हो गए। मयंक का विकेट बहुत ही अलग अंदाज में गिरा। दरअसल, पहले उनके खिलाफ LBW की अपील की गई, लेकिन अंपायर ने नॉट-आउट दिया। गेंद ऑफ साइड में गई थी और इसी बीच मयंक रन लेने के लिए दौड़ पड़े। रोहित शर्मा भी दौड़े लेकिन फिर उन्होंने मयंक को रन के लिए मना किया। इसी बीच पॉइंट के फील्डर ने तेजी से गेंद को उठाकर कीपर की ओर फेंका और मयंक रन आउट हुए।

रोहित शर्मा भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 25 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हिटमैन का विकेट लसिथ एम्बुलडेनिया ने चटकाया। मोहाली टेस्ट में भी रोहित केवल 29 रन बनाकर ही आउट हो गए थे।

बेंगलुरु में खेला जा रहा टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का 400वां अंतरराष्ट्रीय मैच है। टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 400 मैच खेलने वाले रोहित 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक 230 वनडे, 125 टी-20 और 45 टेस्ट मैच खेले हैं।

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर (664), महेंद्र सिंह धोनी (535), राहुल द्रविड़ (505), विराट कोहली (458), मोहम्मद अजहरुद्दीन (433), सौरव गांगुली (421) और अनिल कुंबले (401) 400 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here