श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी समेत चार आतंकियों को मार गिराया है, जबकि एक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने शनिवार को बताया बताया कि पुलवामा, गंदेरबल तथा हंदवाड़ा में हुई तीन अगल-अगल मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है।
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था और मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद तथा लश्कर-ए-तैयबा के दो-दो आतंकवादी मारे गए हैं।
पुलिस ने कुमार के हवाले से ट्वीट किया, “… पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान अब तक एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित जैश के दो आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं गंदेरबल और हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में लश्कर के क्रमशः एक-एक आतंकवादी मारे गए। साथ ही एक आतंकवादी को जिंदा गिरफ्तार किया गया है।”
पुलिस ने बताया कि दो आतंकवादियों को आज सुबह पुलवामा में जदूरा के चेवाकलां इलाके में सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। यहां पर मुठभेड़ शुक्रवार की देर शाम शुरू हुई थी। वहीं हंदवाड़ा के रजवार इलाके के नेचामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि तीसरी मुठभेड़ गंदेरबल हुयी, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।
आपको बता दें कि सुरक्षा बलों ने लक्षित हत्याओं के मद्देनजर पूरे कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार शाम आतंकियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…