Subscribe for notification
ट्रेंड्स

कच्चे तेल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर होने के बाद भी आज की तुलना में मनमोहन सिंह के कार्यकाल में क्यों सस्ता था पेट्रोल-डीजल, समझे पूरा गणित

दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमने एक बार फिर उफान मारने लगी है। इसकी मुख्य वजह रूस-यूक्रेन युद्ध। दोनों देशों में जारी जंग के बीच की कच्चे तेल की कीमतें आसमान छूने को उतावली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम तेजी से ऊपर की ओर भाग रहे हैं। मौजूदा समय में कच्चा तेल 130 डॉलर प्रति बैरल (crude oil price) के करीब घूम रहा है। ऐसे में हर कोई इस बात को लेकर चिंतित है कि भारत में भी अब डीजल-पेट्रोल के दाम एक बार फिर से तेजी से ऊपर भागेंगे।

आपको बता दें कि कई रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा चुका है कि 15-20 मार्च तक पेट्रोल की कीमतें 20-25 रुपये तक बढ़ सकती (Diesel Petrol Price Rise) हैं। लोग भी मान चुके हैं कि चुनाव के चलते पेट्रोल की कीमतें स्थिर थीं, जिनमें अब अचानक से तगड़ी तेजी देखने को मिलेगी। ऐसे में कुछ लोग यह भी तर्क दे रहे हैं कि मोदी सरकार जनता को लूट रही है।

कहा जा रहा है कि डॉ. मनमोहन के नेतृत्ववाली सरकार के समय में यानी 2008 में तो कच्चा तेल (diesel petrol price in manmohan singh time) मौजूदा समय से भी महंगा हो गया था, लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम आज की तुलना में बहुत अधिक कम थे। आइए समझते हैं इसका पूरा गणित।

अगर मौजूदा समय में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की तुलना 2008 से करें, तो उस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम रिकॉर्ड हाई 140 डॉलर प्रति बैरल के करीब थे, लेकिन उस समय पेट्रोल की कीमत करीब 50 रुपये थी और डीजल की कीमत लगभग 35 रुपये थी। मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 130 डॉलर प्रति बैरल के करीब है, जबकि पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल लगभग 86.67 रुपये के स्तर पर है। वहीं 100 से दिन से भी अधिक हो गए हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। ये दाम 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते नहीं बढ़ रहे थे, लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि इनमें तगड़ी तेजी आएगी।

अब सवाल यह उठ रहा है कि 2008 में पेट्रोल के सस्ते होने की क्या वजह थी। तो इस बात को समझने के लिए पहले ये जानना जरूरी है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय कैसे होती हैं। यह समझना होगा कि इन कीमतों में कितना टैक्स होता है, कितनी लागत होती है, कितना कमीशन होता है, सब कुछ।

 

बात सबसे पहले पेट्रोल की करते हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 1 मार्च 2022 को 95.41 रुपये थी। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इसमें से 27.90 रुपये एक्साइज ड्यूटी है जो केंद्र सरकार का हिस्सा है और 15.50 रुपये वैट है जो राज्य सरकार लेती है। यानी कुल मिलाकर होता है 43.40 रुपये। इस तरह से पेट्रोल की कीमत में करीब 45 फीसदी तो सिर्फ टैक्स है। वहीं 3.77 रुपये प्रति लीटर डीलर कमीशन है।

 

इसी तरह अगर डीजल की बात करें तो दिल्ली में 1 मार्च 2022 को डीजल 89.87 रुपये का था। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इसमें से 21.80 रुपये एक्साइज ड्यूटी है जो केंद्र सरकार का हिस्सा है और 12.68 रुपये वैट है जो राज्य सरकार लेती है। यानी कुल मिलाकर होता है 34.48 रुपये। इस तरह से डीजल की कीमत में करीब 40 फीसदी हिस्सा तो सिर्फ टैक्स का है। वहीं 2.57 रुपये डीलर कमीशन होता है।

 

अब बात 2008 की करते हैं। उस समय दिल्ली में पेट्रोल का बेस प्राइस 21.93 रुपये था, जबकि डीजल का बेस प्राइस 22.45 रुपये था। वहीं पेट्रोल की कीमत 50.56 रुपये और डीजल की कीमत 34.80 रुपये थी। अभी के हालात में पेट्रोल का बेस प्राइस 47.99 रुपये है, जबकि डीजल का बेस प्राइस 49.34 रुपये है। इसकी तुलना में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत 89.87 रुपये है। तब पेट्रोल की कीमत का करीब 49 फीसदी एक्साइज ड्यूटी और वैट होता था, जबकि डीजल का 26 फीसदी एक्साइज ड्यूटी और टैक्स में जाता था। 2008 के बजट के अनुसार पेट्रोल पर कुल एक्साइज ड्यूटी 14.35 रुपये थी और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 4.65 रुपये थी। वहीं दिल्ली में डीजल-पेट्रोल पर वैट करीब 20 फीसदी था, जो अभी करीब 19.40 फीसदी (15.50 रुपये) है।

भारत में जून 2013 में कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब थी। उस समय पेट्रोल की कीमत 63.09 रुपये प्रति लीटर थी। यहां ये तर्क दिया जा सकता है कि आज की तुलना 8 साल पहले से नहीं कर सकते। ऐसे में अगर डॉलर की तुलना में रुपये की वैल्यू पर डेप्रिसिएशन देखते हुए भी कैल्कुलेट करें तो पेट्रोल की कीमत करीब 76.6 रुपये प्रति लीटर आती है। इसी तरह अक्टूबर 2018 में कच्चे तेल की कीमत लगभग 80 डॉलर प्रति बैरल थी, लेकिन जब डीजल की कीमत अपने उच्चतम स्तर 75.7 रुपये पर थी। इस तरह देखा जाए तो अभी कच्चा तेल उन दिनों से सस्ता है, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आसमान से भी ऊपर निकल गई हैं।

भारत में ब्रेंट क्रूड ऑयल आता है, जिसकी कीमत पिछले कुछ सालों में 21 अप्रैल 2020 को सबसे कम हुई और 19.90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। फरवरी 2002 के बाद भारत में ब्रेंट क्रूड की ये सबसे कम कीमत थी। यानी अभी की (73 डॉलर) तुलना में एक तिहाई से भी कम। अब अगर आज पेट्रोल 100 रुपये है तो क्या तब पेट्रोल 30-35 रुपये में मिल रहा था? ऐसा नहीं हुआ। सरकार ने इस गिरावट का इस्तेमाल अपनी कमाई बढ़ाने में किया। 5 मई 2020 को सरकार ने डीजल पर 10 रुपये और पेट्रोल पर 13 रुपये की एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी। उस वक्त कच्चे तेल की कीमत लगभग 25 डॉलर प्रति बैरल थी यानी करीब 14.75 रुपये प्रति लीटर। तब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत करीब 71 रुपये और डीजल की कीमत लगभग 70 रुपये थी।

अब बात कच्चे तेल की करते हैं।थ जनवरी 2016 में इसमें तगड़ी गिरावट आई थी। यह गिरकर करीब 35 डॉलर प्रति बैरल पर जा पहुंचा था। तब डीजल-पेट्रोल की कीमतें हर 15 दिन में बदलती थीं। 16 जून 2017 से कीमतें रोज बदलने लगीं। 1 जनवरी 2016 को पेट्रोल 63 पैसे सस्ता होकर 59.35 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 1.06 रुपये प्रति लीटर सस्ता होकर 45.03 रुपये प्रति लीटर हो गया। उस वक्त उम्मीद की जा रही थी कि कीमतें और कम होंगी, क्योंकि कच्चा तेल अपने करीब 11 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन वैसा नहीं हुआ। तब भी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें अधिक कम करने के बजाय एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने पर ध्यान दिया। उससे पहले 16 दिसंबर 2015 को भी डीजल 46 पैसे और पेट्रोल 50 पैसे सस्ता हुआ था।

अब आपको बताते हैं कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में कच्चा तेल रिकॉर्ड महंगा होने के बावजूद डीजल-पेट्रोल सस्ता था, जिसकी कई वजहें हैं। पहली तो ये कि उस वक्त डीजल-पेट्रोल का बेस प्राइस आज की तुलना में 40-42 फीसदी था यानी आधे से भी कम। वहीं एक्साइज ड्यूटी भी तब पेट्रोल पर कुल 14.35 रुपये और डीजल पर 4.65 रुपये थी। वहीं आज के वक्त में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 27.90 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 21.28 रुपये है। यानी पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी दोगुनी हो गई है, जबकि डीजल पर करीब 5 गुनी हो गई है। बेस प्राइस अधिक होने की वजह से वैट भी बढ़ा है, क्योंकि उसकी गणना प्रतिशत में होती है। इन सभी की वजह से 2008 की तुलना में आज पेट्रोल की कीमत लगभग दोगुनी और डीजल की कीमत लगभग ढाई गुनी हो गई है।

admin

Recent Posts

मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा आएगा भारत, साफ हुआ प्रत्यर्पण का रास्ता, अमेरिका के शीर्ष अदालत ने खारिज की राणा की याचिका

वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…

2 days ago

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर आग लगी, 02 गाड़ियां जलीं, योगी आदित्यनाथ आज आएंगे प्रयागराज

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…

2 days ago

AAP के पाप की सूची अंतहीन, महिला विरोधी हैं केजरीवालः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP  और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…

2 days ago

केजरीवाल का 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा बेशर्मी भरा हैः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…

2 days ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाह शनिवार को जारी करेंगे बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…

2 days ago

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

3 days ago