दिल्लीः रूस और यूक्रेन युद्ध का आज 14वां दिन है। इस बीच रूस युद्ध में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए आज संघर्ष विराम करेगा। युद्ध विराम सुमी, खार्किव, मारियुपोल, चेर्नीहीव, जपोरिजिया शहरों में रहेगा। उधर, यूक्रेन का कहना है कि रूसी सेनाओं ने यूक्रेन के 61 अस्पताल और मेडिकल इक्विपमेंट्स नष्ट कर दिए हैं।
वहीं ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि रूस, नागरिकों को निकालने के लिए इरपिन में बनाए गए इवैक्यूएशन कॉरिडोर को निशाना बना रहा है। यहां भीषण युद्ध के चलते पानी, बिजली पिछले कई दिनों से नहीं हैं।
इस बीच यूक्रेन के सुमी से मंगलवार को 650 भारतीय छात्रों को निकाला गया। यहां युद्ध के पहले दिन से ही रूस और यूक्रेन की सेनाओं में भीषण युद्ध चल रहा है और भारी गोलाबारी हो रही है। सुमी में बड़ी संख्या में विदेशी स्टूडेंट्स रहते हैं। इसमें रेड क्रॉस ने भी भारत की मदद की है।
उधर, यूक्रेन के इरपिन के बुचा जिले के कराकेन में एंट्री प्वाइंट पर पहरा दे रहे यूक्रेन के सैनिक ने कहा कि उनके देशवासी रूस को रोकने के लिए पर्याप्त मजबूत हैं। उसकी हेलमैट पर लिखा है- टाइम ऑफ द स्ट्रांग। जब उससे उसका नाम पूछा गया तो बोला- मैं यूक्रेन हूं।इरपिन से कीव के रास्ते पर यूक्रेनी सैनिक सुपर मार्केट से जरूरी खाद्य सामग्री और कॉफी खरीदते नजर आए। यहां पर भारी बर्फबारी हो रही है।
रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच यूक्रेन की एक बच्ची अमीलिया लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल अमीलिया का वीडियो वायरल है, जिसमें वह बंकर में है और एनिमेटेड फिल्म ‘फ्रोजन’ का गाना ‘लेट इट गो’ गा रही है। इस वीडियो ने कई लोगों को रुला दिया। इस वीडियो को मार्टा स्मेखोवा ने फेसबुक पर शेयर किया है। इसे दुनियाभर में 30 लाख व्यूज मिले हैं।
वहीं अमेरिकी अभिनेत्री आइडिना मेनजेल ने इस वीडियो पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने इसमें इल्सा का रोल प्ले किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा हम तुम्हें देख सकते हैं, हम सचमुच तुम्हें देख सकते हैं।
उधर, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने विदेश व्यापार में रूस की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक विशेष आदेश (डिक्री) पर दस्तखत किए हैं। इस आदेश से सरकार कुछ देशों से वस्तुओं और कच्चे माले के देश से एक्सपोर्ट और विदेशों से इम्पोर्ट पर प्रतिबंध लगा सकेगी। किन वस्तुओं को इसमें शामिल किया गया है, इसकी सूची बाद में बनाई जाएगी। इसमें व्यक्तिगत उपयोग की वस्तुओं को शामिल नहीं किया गया है। इस विशेष आर्थिक उपाय को 31 दिसंबर 2022 तक के लिए लागू किया गया है।
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की मंगलवार को यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित अपने सरकारी दफ्तर पहुंचे। उन्होंने अपना वीडियो पोस्ट कर लोकेशन भी सार्वजनिक की। युद्ध के दौरान ये पहली बार है, जब जेलेंस्की ने अपने दफ्तर से वीडियो पोस्ट किया है। जेलेंस्की ने कहा कि मैं न भागा हूं और न ही भागूंगा। उन्होंने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन नाटो से यूक्रेन को नो फ्लाई जोन घोषित करने की मांग को दोहराया। जेलेंस्की अपने दफ्तर में ऐसे समय पर लौटे हैं जब रूसी सेना कीव से मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर गोस्टोमेल में भारी बमबारी कर रही है।
ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह अब यूक्रेन की नाटो सदस्यता के लिए दबाव नहीं डाल रहे हैं। यही वह बड़ा मुद्दा है, जिसे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की जड़ माना जा रहा है. मास्को को शांत करने के उद्देश्य से एक और स्पष्ट संकेत में ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह दो अलग-अलग रूसी समर्थक क्षेत्रों की स्थिति पर “समझौता” करने के लिए तैयार हैं, जिसे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को आक्रमण शुरू करने से ठीक पहले स्वतंत्र घोषित किया था और मान्यता दी थी।
ज़ेलेंस्की ने एक साक्षात्कार में कहा कि नाटो यूक्रेन को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा, “गठबंधन (नाटो) विवादास्पद चीजों और रूस के साथ टकराव से डरता है.” नाटो की सदस्यता का जिक्र करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि वह ऐसे देश का राष्ट्रपति नहीं बनना चाहते, जो घुटनों के बल कुछ मांग रहा हो। गौरतलब है कि रूस ने कहा है कि वह नहीं चाहता कि पड़ोसी यूक्रेन नाटो में शामिल हो.
जेलेंस्की ने ब्रिटेन की संसद ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में अपनी ऐतिहास स्पीच के दौरान रूस को आतंकवादी घोषित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध से यूक्रेन को बचाना है तो यूरोप को ऐसा करना ही पड़ेगा। जेलेंस्की का सांसदों ने खड़े होकर अभिवादन किया।
जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम पश्चिमी देशों की सहायता के लिए आपकी मदद चाहते हैं। हम इस मदद के लिए आभारी हैं और बोरिस, मैं आपका आभारी हूं।’यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, ‘कृपया इस देश (रूस) के खिलाफ प्रतिबंधों को बढ़ाएं और कृपया इस देश को एक आतंकवादी देश घोषित करें। कृपया सुनिश्चित करें कि हमारे यूक्रेन का आसमान सुरक्षित रहे।’
रूस-यूक्रेन युद्ध अपडेट
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…