Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
आज का इतिहासः आज के ही दिन 1971 को वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियन टाइटल के लिए हुए मुकाबले में जो फ्रेजर महान मुक्केबाज मुहम्मद अली को शिकस्त दी थी, जो अली की पहली हार थी - Prakhar Prahari
Subscribe for notification
Categories: शिक्षा

आज का इतिहासः आज के ही दिन 1971 को वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियन टाइटल के लिए हुए मुकाबले में जो फ्रेजर महान मुक्केबाज मुहम्मद अली को शिकस्त दी थी, जो अली की पहली हार थी

दिल्लीः आज के ही दिन 1971 को वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियन टाइटल के लिए हुए मुकाबले में जो फ्रेजर महान मुक्केबाज मुहम्मद अली को शिकस्त दी थी। यह मुहम्मद अली की पहली हार थी।

दरअसल मुहम्मद अली ने सशस्त्र सेनाओं में सेवाएं देने से इनकार किया, तो 1967 में उनसे वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियन खिताब छीन लिया गया था। 1970 में जब उन्होंने रिंग में वापसी की, तो उन्हें एक बार फिर अपनी ताकत दिखानी थी। ऐसे में मुहम्मद अली और जो फ्रेजर के बीच 8 मार्च 1971 को वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियन टाइटल के लिए मुकाबला हुआ था। मुहम्मद अली ने इससे पहले 31 मुकाबले जीते थे, जबकि फ्रेजर ने 26 मुकाबले। तब तक दोनों ही मुक्केबाज एक भी मुकाबला नहीं हारे थे।

न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए इस मुकाबले को ‘द फाइट ऑफ द सेंचुरी’ कहा गया। फाइट से पहले अली ने मीडिया से बातचीत में फ्रेजर को व्हाइट एस्टेब्लिशमेंट का चैम्पियन कहना शुरू कर दिया था। इससे मुकाबले को लेकर रोमांच बढ़ गया था। दोनों ने 8 मार्च 1971 को हुए मुकाबले में 15 राउंड्स तक संघर्ष किया। कुछ वर्षों तक रिंग से बाहर रहे मुहम्मद अली कमजोर पड़ गए थे। फ्रेजर ने अपने लेफ्ट हुक से मुहम्मद अली को काफी परेशान किया और उन पर मुक्कों की बरसात करते रहे। इस मैच में लगभग अंधे हो चुके अली दो बार जमीन पर गिरे। अली के करियर की यह पहली हार थी।

1973 में फोरमैन से हारे फ्रेजर को 1974 में फिर मुहम्मद अली से भिड़ना पड़ा। 12 राउंड के मुकाबले में अली जीते। 1 अक्टूबर 1975 में दोनों फिलीपींस में तीसरी बार आमने-सामने आए। इस फाइट को थ्रिलिया इन मनीला कहा गया। यह मुकाबला हेवीवेट चैम्पियनशिप के लिए था और इस बार अली 14 राउंड के बाद टेक्निकल नॉकआउट के जरिए जीते। आइए एक नजर डालते हैं देश और दुनिया में 08 मार्च को घटित हुईं घटनाओं परः

 

1650- महाराष्ट्र के प्रसिद्ध संत, संत तुकाराम महाराज का निधन।
1534- गुजरात के बहादुर शाह ने चित्तौढ़गढ़ को लूटा।
1702- इंग्लैंड के राजा विलियम तृतीय की मौत के बाद महरानी ऐनी ने सत्ता संभाली।
1706- कैटालोनिया की रियासत ने अपनी लघु संसद बनाई और स्पेन के राजा कार्लोस तृतीय ने अध्यक्षता की।
1838- न्यू ऑरलियन्स में अमेरिकी टकसाल ऑपरेशन शुरू किया गया।
1875- उर्दू के मरसिया कहने वाले प्रसिद्ध शायर मिर्ज़ा सलामत अली दबीर का निधन।
1908 -अमेरिका में महिला मजदूर आंदोलन से महिला दिवस मनाने की शुरुआत हुई।
1911- यूरोप में पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
1921- प्रसिद्ध फिल्म गीतकार साहिर लुधियानवी का जन्म।
1921- स्पेन की राजधानी मैड्रिड में पार्लियामेंट से बाहर निकलते वक्त राष्ट्रपति एडवर्डो दातो की हत्या।
1924- अमेरिका के कैसल गेट शहर के यूटा में 172 कोयला खनिजों की मौत।
1930- महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू किया।
1942: जापानी फौजों ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बर्मा के रंगून शहर पर कब्जा किया।
1948- एअर इंडिया इंटरनेशनल की स्थापना।
1953- राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का जन्म।
1974- चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डा फ्रांस के पेरिस में खुला है।
1974- अभिनेता फरदीन खान का जन्म।
1975- अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की घोषणा की।
1977- ऑस्ट्रेलियाई संसद को एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा खोला गया।
1979- फिलिप्स ने पहली बार कॉम्पैक्ट डिस्क को सार्वजनिक किया।
1985: बेरूत में एक मस्जिद के नजदीक एक कार बम धमाके में 80 लोगों की मौत और 175 से ज्यादा घायल। हादसे के समय लोग नमाज के लिए मस्जिद में एकत्र हुए थे।
1994- हिन्दी सिनेमा की अभिनेत्री देविका रानी का निधन।
2003- माल्टा ने एक जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए मंजूरी दी।
2006- रूस ने ईरान मामले पर अपना प्रस्ताव वापस लिया।
2009- भारत के अग्रणी गोल्फ खिलाड़ी ज्योति रंधावा ने थाइलैंड ओपन खिताब जीता।
2013- उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ सभी शांति समझौतों को समाप्त किया।
2014: क्वालालम्पुर से बीजिंग जाते हुए मलेशिया एयरलाइंस का एक विमान लापता हो गया, जो लाख कोशिशों के बावजूद मिल नहीं पाया। विमान में 227 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। इसे खोजने के प्रयास 2017 में बंद कर दिए गए।
2015- आउटलुक के संस्थापक एवं प्रसिद्ध पत्रकार विनोद मेहता का निधन।

Delhi Desk

Recent Posts

वेद भौतिक-आध्यात्मिक ज्ञान की निधि व अखिल ब्रह्माण्ड के मूल हैं: भागवत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे, प्रखर प्रहरी दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने वेदों को भौतिक…

1 day ago

भारत बना एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, पांचवीं बार जीता खिताब जीता, फाइनल में चीन को

स्पोर्ट्स डेस्कः भारत हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बन गया है। टीम इंडियान ने मंगलवार को हुए फाइनल मुकाबले…

2 days ago

अगस्त में वाणिज्यक-वस्तु निर्यात में वार्षिक आधार पर 9.3 प्रतिशत की गिरावट

दिल्लीः  देश से वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात अगस्त 2024 में सालाना 9.3 प्रतिशत घटकर 34.71 अरब डॉलर रहा।  पिछले साल इसी…

2 days ago

आतिशी होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, सरकार बनाने का दावा पेश किया; भाजपा बोली- मेकओवर से दाग नहीं छुपेंगे

दिल्लीः दिल्ली को नई मुख्यमंत्री मिल गई हैं। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी।…

2 days ago

आरएसएस के विजयादशमी कार्यक्रम में शामिल होंगे डॉ. राधाकृष्णन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे नागपुरः विजयादशमी के मौके पर महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)…

3 days ago

मेरा मजाक उड़ाया गया, मैं सरदार की भूमि में पैदा हुआ बेटा, चुपचाप देशहित में नीति बनाने में लगा रहाः मोदी

अहमदाबाद: गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के GMDC मैदान में आयोजित भव्य स्वागत समारोह…

3 days ago