दिल्लीः बदलते समय अनुसार यातायात के साधनों में भी तेजी से बदलाव हो रहा है। लोग प्रदूषण से निजात पाने के लिए पेट्रोल और डीजल के वाहनों को छोड़कर इलेक्ट्रिकल व्हीकल की ओर रूख करने लगे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक कार या दोपहिया वाहन मालिकों और खरीदने की योजना बना रहे बायर्स के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के गुरुग्राम में भारत का सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग स्टेशन तैयार हो गया है। इस चार्जिंग स्टेशन Alektrify ने तैयार किया है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे सिर्फ 30 दिनों के रेकॉर्ड समय में बनाकर तैयार किया गया है। नेशनल हाईवे फॉर इलेक्ट्रिक वीकल्ज (NHEV) ने हरियाणा की व्यावसायिक राजधानी गुरुग्राम के सेक्टर 86 में यह EV चार्जिंग स्टेशन शुरू किया है। गुरुग्राम में अब देश के दो सबसे बड़े चार्जिंग स्टेशन स्टैब्लिश हो चुके हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले भी अब तक का सबसे बड़ा EV चार्जिंग स्टेशन गुरुग्राम में ही सेक्टर 52 में था, जिसे पिछले महीने की शुरुआत में चालू किया गया था और इसे भी Alektrify ही संचालित करता है।

अब बात इस स्टेशन की चार्जिंग क्षमता की करें तो यहां कुल 121 चार्जिंग पॉइंट्स होंगे जो 24 घंटे में 1000 वीकल्ज आसानी से चार्ज कर सकते हैं। एसी चार्जर एक ईवी को चार्ज करने में करीब 6 घंटे का वक्त लगता है और इस लिहाज से एक दिन में कुल चार वाहन एक ईवी चार्जर से चार्ज किए जा सकते हैं।

आपको बता दें कि गुरुग्राम की तर्ज पर ही नोएडा में भी 2 चार्जिंग स्टेशन खोलने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा 90 दिनों के अंदर जयपुर-दिल्ली-आगरा हाइवे पर 30 और चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here