Courtesy Reuters

दिल्लीः रुस और यूक्रेन युद्ध का आज 13वां दिन है। इस दौरान दोनों देशों के बीच जंग को समाप्त करने को लेकर तीन दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई है। यानी युद्ध को समाप्त करने को लेकर दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच तीन दौर की वार्ता बेनतीजा रही है। बेलारूस में सोमवार को हुई तीसरे दौर की बातचीत में युद्ध के बीच लोगों को निकालने के लिए यूक्रेन में ह्यूमन कॉरीडोर बनाने पर सहमति नहीं बन सकी।

उधर, यूक्रेन ने रूस के मेजर जनरल विटैली गेरासिमोव को मार गिराने देने का दावा किया है। कीव इंडिपेंडेंट ने यूक्रेन की डिफेंस मिनिस्ट्री के इंटेलीजेंस चीफ के हवाले से यह खबर दी है। खबर के मुताबिक, खार्किव के पास यूक्रेन और रूस की सेनाओं के बीच जंग में गेरासिमोव मारे गए।

यूक्रेन पर लगातार रूसी बमबारी के बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़ रहे हैं। इनमें बच्चे, बुजुर्गों से लेकर बीमार तक शामिल हैं। इस तस्वीर को देखकर आप समझ सकेंगे कि कल तक बेहतर जिंदगी का ख्वाब देखने वाली आंखों में अब केवल आंसू बचे हैं।

रूस-यूक्रेन जंग अपडेटः

  • अमेरिका ने कहा है कि उसने अब तक रूस से तेल का आयात रोकने जैसा कोई फैसला नहीं लिया है।
  • यूक्रेन ने कहा है कि सोमवार को मार्किव बेकरी पर रूसी हमले में 13 नागरिकों की मौत हुई है।
  • कीव में आम लोगों को निकालने के लिए बनाए गए ह्यूमन कॉरीडोर पर रूसी अटैक में दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हुई है।
  • राजधानी कीव समेत मारियूपोल और वोल्नोवाखा में रूसी स्ट्राइक से सहमे हजारों लोग अपने घर छोड़कर जा रहे हैं।
  • ब्रिटेन ने यूक्रेन से आने वाले शरणार्थियों को बिना वीजा के देश में एंट्री देने से इनकार कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here