मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। वैसे तो यामी की खूबसूरत देखते ही बनती हैं, ऊपर से उन्होंने निक्कर से थोड़ी से लंबे ड्रेस में दिलकश अदा में तस्वीर पोस्ट करके सोशल मीडिया में आग लगा दी है। यामी ने अपनी शादी को भले ही सिंपल रखा था, लेकिन उनके स्टाइल और सुंदरता में कोई कमी नहीं नजर आ रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हसीना की वेडिंग पिक्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी और हर कोई उनसे इंस्पिरेशन ले रहा था। यामी ने अपनी मां की पुरानी साड़ी पहनी थी और अपने दुल्हन वाले अवतार से हर किसी का दिल जीत लिया था। हालांकि इस सादगी और एलिगेंस के साथ अदाकारा के अंदर वो हॉट अवतार भी बसता है, जिसमें उनके लुक्स देखने लायक होते हैं।
यामी किसी भी वेस्टर्न आउटफिट में जब अपना फोटोशूट करवाती हैं, तो बोल्डनेस के साथ एक अलग सा ग्रेस उनके चेहरे पर देखने को मिलता है। यही कारण है कि हसीना का सोशल मीडिया उनके स्टाइलिश लुक्स से भरा पड़ा है। आप भी इन ग्लैमरस और स्टनिंग लुक्स से कई सारे टिप्स ले सकती हैं। पार्टी में जाना हो या फिर किसी शादी फंक्शन में, हसीना के वॉर्डरोब में आपको हर तरह के अटायर्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने लिए खरीद सकती हैं।
यामी ने अपने सोशल मीडिया पर रिसेन्टली एक फोटोशूट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनका हॉट अवतार देखने लायक है। हसीना छोटी सी ड्रेस में इतनी ज्यादा प्यारी लग रही थी कि उन्हें देखकर बार्बी डॉल की याद आने लगी। यामी ने अपनी इस ब्लू एंड ब्लैक मिनी ड्रेस को फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल के कलेक्शन से पिक किया था, जिसमें वह स्मोकिंग हॉट नजर आ रही थीं।
इस ऑफ-शोल्डर नेवी ब्लू ड्रेस में वेस्टलाइन तक बढ़िया फिटिंग दी गई थी, जो यामी की कर्वी फिगर को हाईलाइट कर रही थी। वहीं नेकलाइन से वेस्ट पोर्शन तक ड्रेस में रफल्ड स्ट्राइप्स को वर्टिकल पैटर्न में जोड़ा गया था, जो आउटफिट में स्टाइल बढ़ाने का काम कर रहे थे। वेस्ट पर मैटेलिक पॉलिमर बेल्ट भी जोड़ी गई थी, जो उनके साइड कर्व्स को शो करने का काम कर रही थी।
ड्रेस में दोनों तरफ थाई पोर्शन पर प्लीटेड रफल डिटेलिंग ऐड की गई थी, उनके लुक में स्टाइल कोशंट बढ़ा रही थी। वहीं इस स्ट्रैपलेस ड्रेस में डीप V नेकलाइन यामी के लुक में ऊम्फ फेक्टर डाल रही थी। इस फिगर दिखाते आउटफिट में हसीना अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही थी। अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए इस खूबसूरत बाला ने मैचिंग स्टिलेटोस पहने थे।
ऐक्ससरीज में कानों में ईयररिंग्स और मैचिंग शिमरी रिंग्स कैरी की थी। मेकअप के लिए पिंक लिप्स, मस्कारा, विंग्ड आईलाइनर, स्मोकी आइ-शैडो, कोहल्ड आइज के साथ बालों को साइड पार्टेड करते हुए हल्के वेव्स में खुला छोड़ा था। अगर आप भी यामी की इस ड्रेस को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाना चाहती हैं, तो डिजाइनर की ऑफिशियल वेबसाइट से 52,500 में खरीद सकती हैं। आप चाहें तो इस ड्रेस को आने वाली किसी भी कॉकटेल पार्टी के लिए आराम से कैरी कर सकती हैं।
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…