Subscribe for notification
खेल

बीसीसीआई ने की सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा, रहाणे, पुजारा और हार्दिक पंड्या का डिमोशन, विराट और रोहित को पहले की तरह A+ ग्रेड में रखा गया

दिल्लीः टेस्ट टीम से बाहर हो चुके मध्यम क्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को बीसीसीआई (BCCI) के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में भी डिमोशन झेलनी पड़ी है। इनके साथ-साथ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी झटका लगा है। बीसीसीआई ने इन तीनों खिलाड़ियों को पहले ग्रेड A कॉन्ट्रैक्ट में रखा था, लेकिन रहाणे और पुजारा ग्रेड B में आ गए हैं। वहीं, पंड्या को ग्रेड C में रखा गया है। इसके अलावा विकेटकीपर बैट्समैन ऋद्धिमान साहा को ग्रेड B से डिमोट कर ग्रेड C में कर दिया है।

बीसीसीआई ने अपने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। इसमें टॉप ग्रेड में A+ में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं। वहीं, टेस्ट टीम के बाहर किए गए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को नुकसान हुआ है। रहाणे और पुजारा को ताजा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में ग्रेड ए से ग्रेड बी में किया गया। इन दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से भी बाहर कर दिया गया।
आपको बता दें कि मौजूदा समय में बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट की चार कैटेगरी है। सबसे ऊंची कैटेगरी A+ है। इसमें शामिल खिलाड़ियों को 7-7 करोड़ रुपए मिलते हैं। A कैटेगरी के खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। ग्रेड B में 3 करोड़ और ग्रेड C में 1 करोड़ रुपए मिलते हैं। खिलाड़ियों की फॉर्म और टीम इंडिया को उनकी जरूरत के लिहाज से ग्रेड तय किए जाते हैं।

खिलाड़ियों का यह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट एक अक्टूबर 2021 से सितंबर 2022 तक के लिए है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, ए प्लस ग्रेड में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि बी ग्रेड में 10 खिलाड़ियों में से पांच को बाहर कर दिया गया है। वहीं, ग्रेड बी में इजाफा किया गया है। इस ग्रेड में 5 से बढ़ाकर खिलाड़ियों की संख्या सात कर दी गई है। वहीं, सी ग्रेड में दो और खिलाड़ियों को शामिल किया गया और इनकी संख्या 12 हो गई है।

चेतेश्वर पुजारा ने साल 2021 से अब तक 16 टेस्ट मैचों में सिर्फ 810 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 27.93 का रहा और इसमें एक भी शतकीय पारी नहीं है। रहाणे का भी यही हाल रहा है। उन्होंने 2021 से अब तक 15 टेस्ट मैचों में 20.25 की औसत से 547 रन बनाए हैं। उनके नाम भी इस दौरान कोई शतक नहीं है।

वहीं हार्दिक पंड्या पीठ की चोट से उबरने के बाद गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। टीम इंडिया में वे बतौर ऑलराउंडर खेलते थे लेकिन सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर उन्हें जगह नहीं मिल रही है। पंड्या ने कहा है कि वे IPL के अगले सीजन में गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे।

General Desk

Recent Posts

पानी पारस के समान, जहां भी स्पर्श करे नई ऊर्जा और शक्ति को जन्म देता हैः मोदी

जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…

1 day ago

खुली जीप में अभिवाद, राजस्थानी पगड़ी और बोली से मोदी ने लोगों को रिझाया

संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…

1 day ago

चला गया तबले का एक नाद, 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए उस्ताद जाकिर हुसैन

दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…

3 days ago

नहीं रहे उस्ताद जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस

दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…

3 days ago

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार का हुआ विस्तार, 33 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्रियों ली शपथ

मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…

3 days ago

नई दिल्ली से केजरीवाल, कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी आतिशी, पार्टी ने जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…

4 days ago