कीवः रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच यूरोपीय संसद ने यूक्रेन के उस आवेदन को स्वीकार कर लिया है, जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल होने का अनुरोध किया था। आपको बता दें कि जेलेंस्की ने सोमवार को यूक्रेन को यूरीपीय संघ में शामिल करने के लिए आवेदन किया था।
बताया जा रहा है कि अब यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल करने के लिए यूरोपीय संसद में एक विशेष प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल करने के प्रस्ताव पर संसद में वोटिंग होगी।
President of #Ukraine Volodymyr Zelensky signed an application of Ukraine to become a member of the European Union. pic.twitter.com/KojHf16axE
— KyivPost (@KyivPost) February 28, 2022
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को यूरोपीय संसद को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन “यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भी” लड़ रहा है। उन्होंने कहा, “हम यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भी लड़ रहे हैं।”
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, “मेरा मानना है कि आज हम हर किसी को दिखा रहे हैं कि हम क्या हैं … हमने साबित कर दिया है कि कम से कम, हम आपके जैसे ही हैं।” उन्होंने सोमवार को कहा था कि कीव ढील देने के लिए तैयार नहीं है “जब एक पक्ष दूसरे को रॉकेट तथा हथियारों से निशाना बना रहा हो।”
आपको बता दें कि रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमला कर दिया और इस पूर्वी यूरोपीय देश में भारी तबाही मची है।