दिल्लीः यूक्रेन पर रूस के हमले का आज छठा दिन है। इस बीच यूनान के खार्किव शहर में आज भारतीय छात्र नवीन कुमार की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि खार्किव में बमबारी की वजह से एक भारतीय छात्र की जान चली गई है। हम उसके परिवार के संपर्क में हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र के पिता से बात कर दुख जताया है”।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र नवीन कर्नाटक निवासी था। उसकी उम्र 21 साल थी। इस घटना के समय वह खाना लेने के लिए बाहर निकला था। वह खार्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में फोर्थ ईयर का छात्र था।
नवीन के साथ होस्टल में रहने वाले श्रीधरन गोपालकृष्णन ने बताया कि यूक्रेन के समय के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे नवीन राशन की दुकान के सामने लाइन में लगा था। उसी समय रूसी सेना ने लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। हमारे पास उसकी बॉडी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हममें से किसी को अस्पताल जाने की इजाजत भी नहीं दी गई है, ताकि हम पता लगा सकें कि उसकी बॉडी कहां रखी गई है।
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने कहा कि यूक्रेन में भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस सिलसिले में विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला रूस और यूक्रेन के एम्बेसेडर्स के संपर्क में हैं। नागरिकों की तत्काल और सुरक्षित वापसी हमारी प्राथमिकता है। यही कार्रवाई रूस और यूक्रेन में हमारे राजदूत कर रहे हैं।
Foreign Secretary is calling in Ambassadors of Russia and Ukraine to reiterate our demand for urgent safe passage for Indian nationals who are still in Kharkiv and cities in other conflict zones.
Similar action is also being undertaken by our Ambassadors in Russia and Ukraine.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) March 1, 2022
इस बीच रूस ने कीव, खार्किव और चेर्निहाइव में आर्टिलरी (तोपों) से हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन में मौजूद इंडियन एम्बेसी ने सभी भारतीय नागरिकों को फौरन कीव छोड़ने को कहा है। एम्बेसी की तरफ से जारी इमरजेंसी एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय जिस हाल में हैं, उसी स्थिति में तुरंत शहर से बाहर निकल जाएं।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने भी नवीन की मौत की पुष्टि कर दी है। राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने नवीन के पिता से खुद बातचीत की है। उन्होंने कहा कि नवीन के पार्थिव शरीर लाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी।
Shocked on death of Naveen Gyanagoudar, student from Karnataka, in bomb shelling in Ukraine. My deep condolences to the family. May his soul rest in peace.
We are constantly in touch with MEA and will make all efforts to bring back his mortal remains.
— Basavaraj S Bommai (@BSBommai) March 1, 2022
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय छात्र की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने मृत छात्र के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही भारत सरकार से छात्रों को जल्द और सुरक्षित लाने की अपील की है।
Received the tragic news of an Indian student Naveen losing his life in Ukraine.
My heartfelt condolences to his family and friends.
I reiterate, GOI needs a strategic plan for safe evacuation.
Every minute is precious.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 1, 2022