Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्ध का पांचवां दिनः अब एटमी हथियारों से यूक्रेन में तबाही मचाने की योजना बना रहा है रूस

कीवः रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज पांचवा दिया है। रूस ने सोमवार को पांचवें दिन भी यूक्रेन बम बरसा रहा है। हालांकि दोनों देश जंग खत्म करने के लिए बेलारूस में बातचीत कर रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि हमें बातचीत कामयाब होने की कोई उम्मीद नहीं है, पर अमन की कोशिश करने में कोई हर्ज भी नहीं है।

वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर 16 घंटे में कब्जा करने का सपना चुकनाचूर  होते देख अब एटमी हथियारों के इस्तेमाल का खौफनाक प्लान बनाया है। रूस की न्यूज एजेंसी ‘स्पूतनिक’ ने इसकी पुष्टि की है। स्पूतनिक ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एटमी कमांड वाली यूनिट की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और इन्हें हमले की तैयारी करने के आदेश दिए गए हैं। रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइग्यू ने सोमवार को दोपहर में पुतिन को हमले के प्लान के बारे में पूरी जानकारी दी। रूस ने न्यूक्लियर मिसाइलें फायरिंग मोड पर कर दी हैं।

वहीं अमेरिका और यूरोप के अलावा कई देश रूस पर फ्लाइट बैन लगा चुके हैं। रूस ने सोमवार रात इसका जवाब दिया और 36 देशों पर फ्लाइट बैन लगा दिया। इनमें कनाडा और यूरोप के देश हैं। इसका असर ये होगा कि अब इन देशों की फ्लाइट्स को एशिया के रास्ते यूरोप पहुंचना होगा।

इस बीच यूक्रेन ने बताया कि अब तक रूसी हमले में 352 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें 14 बच्चे भी शामिल हैं। इनके अलावा 1,684 लोग घायल हुए हैं। UN के मुताबिक यूक्रेन छोड़कर दूसरे देशों में शरणार्थियों की संख्या 3 लाख 86 हजार हो गई है।

 

एक नजर डालते हैं रूस-यूक्रेन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं परः

  • राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन को ‘तत्काल’ यूरोपीय संघ यानी EU की सदस्यता देने की मांग की है।
  • यूक्रेन लड़ाई में शामिल होने के इच्छुक कैदियों को मिलिट्री ट्रेनिंग के साथ रिहा कर देगा। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यह ऐलान किया है।
  • संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने यूक्रेन में 94 लोगों की मौत और कम से कम 376 नागरिकों के घायल होने की पुष्टि की है।
  • यूक्रेन के दो शहरों (बेर्दयांस्क और एनेरहोदार) पर रूस ने कब्जा कर लिया है।
  • Airbnb के CEO ने कहा- Airbnb और airbnb.org लगभग एक लाख यूक्रेनी शरणार्थियों को मुफ्त में घर देने के लिए काम कर रहा है।
  • यूक्रेन ने दावा किया है कि अब तक लड़ाई में लगभग 5,300 रूसी सैनिक मारे गए हैं। यूक्रेनी सेना ने लगभग 151 टैंक, 29 विमान और 29 हेलिकॉप्टर को तबाह कर दिया है।
  • रूस के सेंट्रल बैंक ने प्रमुख ब्याज दर 20% तक बढ़ा दी है। रशियन सिक्योरिटीज को बेचने के लिए विदेशी ग्राहकों की बोलियों पर रोक लगाने का आदेश दिया है।
  • रूसी सेना ने कहा- यूक्रेन के नागरिक स्वतंत्र रूप से कीव छोड़ सकते हैं। कीव-वासिलकिव राजमार्ग से बाहर निकला जा सकता है। यह रास्ता खुला है और सुरक्षित है।
  • यूक्रेन ने दावा किया है कि कीव पर कब्जा करने के सभी प्रयासों में रूस नाकाम हुआ है। कीव अब भी यूक्रेन के कब्जे में है।
  • CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन ने रूस की स्पेशल डिटेरेंस डिफेंस यूनिट को हाईअलर्ट पर रहने को कहा है। यह यूनिट एटमी हथियारों से लैस है।
  • राजधानी कीव के मेयर ने कहा- कीव से बाहर निकलने के रास्ते बंद हो चुके हैं। रूसी सेना ने हमें चारों तरफ से घेर लिया है। रूस ने बेलारूस से यूक्रेन पर बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की हैं। यूक्रेन के पलटवार में रूस ने भी अपने कई सैनिकों के मारे जाने की बात कबूली है। हालांकि, संख्या नहीं बताई गई।
  • अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बेलारूस की राजधानी मिंस्क में मौजूद अपनी एम्बेसी के लोगों से देश वापस लौटने को कहा है। वहां अब सिर्फ बेहद जरूरी स्टाफ ही रहेगा।
General Desk

Recent Posts

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

40 minutes ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

2 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

2 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

3 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

12 hours ago

MP-राजस्थान में 3 दिन ओले का अलर्ट, शिमला में सड़कों पर 03 इंच बर्फ, अटल टनल पर 1000 गाड़ियां फंसीं

दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…

12 hours ago