नई दिल्ली: दुग्ध उत्पादक कंपनी अमूल ने सोमवार को आम आदमी जोर का झटका धीरे से दिया। अमूल ने अपने दूध के दाम में 2 रुपये में इजाफा (Amul Milk Rate Increased) कर दिया है। कंपनी के मुताबिक नई दरें 1 मार्च मंगलवार से लागू होंगी। अमूल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस बार गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने एक साल पूरे होने के पहले ही कीमतों में इजाफा कर दिया है।
अमूल कंपनी की तरफ से नई कीमतें पूरे भारत में लागू होंगी। अमूल ने सभी मिल्क उत्पादों जैसे अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताजा की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अमूल ने अपवनी विज्ञप्ति में बताया कि एनर्जी, पैकेजिंग, परिवहन और पशु आहार की कीमतों में लागत बढ़ने के चलते दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी हुई कीमतें एक मार्च 2022 से लागू होंगी।
अमूल दूध के नए दाम निम्नलिखित प्रकार होंगेः
प्रकार वजन पुराने दाम (रुपये में) नए दाम (रुपये में)
अमूल डायमंड 500 मिली 31 32
अमूल डायमंड 1 लीटर 61 63
अमूल भैंस का दूध 500 मिली 30 31
अमूल भैंस का दूध 1 लीटर 59 61
अमूल गोल्ड 500 मिली 29 30
अमूल गोल्ड 1 लीटर 57 59
अमूल गोल्ड 2 लीटर 112 116
अमूल गाय का दूध 500 मिली 25 26
अमूल गाय का दूध 1 लीटर 49 51
अमूल ताजा 500 मिली 24 25
अमूल ताजा 1 लीटर 47 49
अमूल ताजा 2 लीटर 92 96
अमूल स्लिम ऐन ट्रिम 500 मिली 21 22
अमूल स्लिम ऐन ट्रिम 1 लीटर 41 43