वाशिंगटनः यूक्रेन पर रूस के हमले से नाराज अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अमेरिका के विदेश विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (OFAC) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रूस की सुरक्षा परिषद के सदस्यों पर पाबंदी लगा दी है।
अमेरिका के वित्त विभाग ने कहा, “इन कार्रवाइयों से रूस पर अभूतपूर्व कूटनीतिक और आर्थिक दबाव पड़ेगा। साथ ही इससे रूस वैश्विक वित्तीय प्रणाली और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग रहेगा। एक लोकतांत्रिक संप्रभु राज्य यूक्रेन पर रूस के अकारण और गैरकानूनी आक्रमण के लिए पुतिन और लावरोव सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।”
अमेरिका के वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने बयान जारी कर कहा, “हम अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों और भागीदारों के साथ एकजुट हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रूस यूक्रेन पर आक्रमण के लिए एक गंभीर आर्थिक और कूटनीतिक कीमत चुकाए। अगर जरूरी हुआ तो हम विश्व मंच पर रूस के भयावह व्यवहार के लिए और अधिक पाबंदी लगाने के लिए तैयार हैं।”
आपको बता दें कि व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि वित्त विभाग राज्य के स्वामित्व वाले रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष पर ‘पूर्ण प्रतिबंध’ लगाएगा। यह फंड एक वित्तीय इकाई है जो सॉवरेन वेल्थ फंड के रूप में काम करती है और इसे उच्च विकास वाले क्षेत्रों में पूंजी को आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
उधर, यूरोपीय परिषद ने यूरोप के मानवाधिकार संगठन से रूस की सदस्यता निलंबित कर दी है। आपको बता दें कि यूरोपीय परिषद में 47 देश शामिल हैं। परिषद ने शुक्रवार को घोषणा की है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के परिणामस्वरूप रूस को ”तुरंत प्रभाव” से संगठन के मंत्रियों की समिति और संसदीय सभा से निलंबित कर दिया गया है।
माइक्रो सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने कहा है कि वह रूस और यूक्रेन में विज्ञापनों पर अस्थायी रूप से रोक लगा रही है, ताकि यह सुनश्चिति किया जा सके कि उसके मंच पर सार्वजनिक सुरक्षा जानकारी को प्राथमिकता दी जाए। ट्विटर ने शुक्रवार को कहा, “हम महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुरक्षा जानकारी सुनश्चिति करने के लिए यूक्रेन और रूस में विज्ञापनों को अस्थायी रूप से रोक रहे हैं ।”
इससे पहले सोशल वेबसाइट फेसबुक ने हाल ही में यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर क्रेमलिन समर्थित मीडिया पर रोक लगा दी थी। अब रूस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फेसबुक पर आंशिक पाबंदी लगाने का फैसला किया है। रूसी अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को यह पाबंदी तत्काल लागू हो गई है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…