वाशिंगटनः यूक्रेन पर रूस के हमले से नाराज अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अमेरिका के विदेश विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (OFAC) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रूस की सुरक्षा परिषद के सदस्यों पर पाबंदी लगा दी है।
अमेरिका के वित्त विभाग ने कहा, “इन कार्रवाइयों से रूस पर अभूतपूर्व कूटनीतिक और आर्थिक दबाव पड़ेगा। साथ ही इससे रूस वैश्विक वित्तीय प्रणाली और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग रहेगा। एक लोकतांत्रिक संप्रभु राज्य यूक्रेन पर रूस के अकारण और गैरकानूनी आक्रमण के लिए पुतिन और लावरोव सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।”
अमेरिका के वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने बयान जारी कर कहा, “हम अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों और भागीदारों के साथ एकजुट हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रूस यूक्रेन पर आक्रमण के लिए एक गंभीर आर्थिक और कूटनीतिक कीमत चुकाए। अगर जरूरी हुआ तो हम विश्व मंच पर रूस के भयावह व्यवहार के लिए और अधिक पाबंदी लगाने के लिए तैयार हैं।”
आपको बता दें कि व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि वित्त विभाग राज्य के स्वामित्व वाले रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष पर ‘पूर्ण प्रतिबंध’ लगाएगा। यह फंड एक वित्तीय इकाई है जो सॉवरेन वेल्थ फंड के रूप में काम करती है और इसे उच्च विकास वाले क्षेत्रों में पूंजी को आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
उधर, यूरोपीय परिषद ने यूरोप के मानवाधिकार संगठन से रूस की सदस्यता निलंबित कर दी है। आपको बता दें कि यूरोपीय परिषद में 47 देश शामिल हैं। परिषद ने शुक्रवार को घोषणा की है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के परिणामस्वरूप रूस को ”तुरंत प्रभाव” से संगठन के मंत्रियों की समिति और संसदीय सभा से निलंबित कर दिया गया है।
माइक्रो सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने कहा है कि वह रूस और यूक्रेन में विज्ञापनों पर अस्थायी रूप से रोक लगा रही है, ताकि यह सुनश्चिति किया जा सके कि उसके मंच पर सार्वजनिक सुरक्षा जानकारी को प्राथमिकता दी जाए। ट्विटर ने शुक्रवार को कहा, “हम महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुरक्षा जानकारी सुनश्चिति करने के लिए यूक्रेन और रूस में विज्ञापनों को अस्थायी रूप से रोक रहे हैं ।”
इससे पहले सोशल वेबसाइट फेसबुक ने हाल ही में यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर क्रेमलिन समर्थित मीडिया पर रोक लगा दी थी। अब रूस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फेसबुक पर आंशिक पाबंदी लगाने का फैसला किया है। रूसी अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को यह पाबंदी तत्काल लागू हो गई है।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…