दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने होली से ठीक पहले बैक-टू-बैक अपनी दो नई कारों को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने जिन दो कारों को बाजार में उतारा है, उनमें 2022 मारुति सुजुकी वैगनआर और 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट शामिल हैं। आपको बता दें कि नई वैगनआर की बिक्री मारुति की एरीना डीलरशिप के जरिए की जा रही है। वहीं, नई बलेनो को ग्राहक मारुति की नेक्सा डीलरशिप के जरिए खरीद सकेंगे।

मारुति सुजुकी की इन दोनों गाड़ियों में कई बदलाव देखने को मिले हैं। तो चलिए आज हम आपको मारुति की इन दोनों नई कारों के परफॉर्मेंस और इनमें किए गए बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों और माइलेज डीटेल्स के बारे में भी जानकारी देंगे।

मारुति सुजुकी की नई वैगनआर की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.40 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6.98 लाख रुपये तक जाती है। नई वैगनआर के सीएनजी गाड़ी में अब ग्राहकों को नया H3 Tour वैरिएंट मिलेगा। इसमें डुअल-टोन बॉडी कलर ऑप्शन्स के साथ टॉप एंड वैरिएंट में अलॉय व्हील्स मिलेगा। वैगनआर के ZXi+ वैरिएंट में डुअल-टोन एक्सटीरियर डिजाइन मिलेगा। ग्राहक इसे दो नए कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इनमें ‘गैलेंट रेड के साथ ब्लैक रूफ’ और ‘मैग्मा ग्रे के साथ ब्लैक रूफ’ शामिल हैं।

इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यानी इनमें पहले जैसे ही 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर और 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। इसके पेट्रोल मॉडल में 16 फीसदी तक माइलेज को बढ़ाया गया है। यही कारण है कि अब इसमें 25.19 kmpl तक का माइलेज मिलता है। वहीं, S-CNG वैरिएंट में 5 फीसदी माइलेज बढ़ाया गया है, जो अब 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम हो गया है।

मारुति सुजुकी ने नई वैगनआर से पहले इस महीने अपनी नई बलेनो को लॉन्च किया। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये है, जो 9.49 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे नए डिजाइन लैंग्वेज Crafted Futurism पर तैयार किया है। सेफ्टी के लिए इसमें 20 से भी ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। इसके इंजन में बदलाव नहीं किया गया है। यही कारण है कि इसमें डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें ग्राहकों को ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

नई मारुति सुजुकी की बलेनो के मैनुअल ट्रांसमिशन में 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 22.94 kmpl का माइलेज मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here