कोलकाताः भारत ने वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज को चारों खाने चित कर दिया। कोलकाता के ईडेन गार्डंस में रविवार को खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि टीम इंडिया की वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली चार T20I सीरीज में यह लगातार चौथी सीरीज जीत है। इसमें भारतीय टीम ने तीन बार वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया है।
वहीं, रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान रविवार को इतिहास रच दिया। बतौर कप्तान रोहित सबसे ज्यादा T20 अंतरराष्ट्रीय मौच जीतने के मामले में पाकिस्तान के सरफराज अहमद की बराबरी कर ली है।
आईसीसी फुल मेंबर देशों में शामिल भारतीय टीम के कप्तान रोहित की T20I में बतौर कप्तान यह नौवीं जीत है। उन्होंने ये जीत 2019-22 के बीच दर्ज की है। उनसे पहले सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2018 में लगातार नौ मैच जीते थे। हिटमैन रोहित के पास अब 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में सफराज को पीछे छोड़ने का मौका है। वहीं, अफगानिस्तान के असगर अफगान इस मामले में टॉप पर हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने 2018-20 के बीच लगातार 12 मैच जीते थे। असगर की कप्तानी में अफगानिस्तान ने 2016 और 2017 में भी लगातार 11 टी20 मैच जीते थे लेकिन अफगानिस्तान उस समय आईसीसी का फुल मेंबर नहीं था।
कोलकाता के ईडेन गार्डंस में खेले गए तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को मात देने के साथ ही भारत ने T20Is में दूसरी बार लगातार नौवीं मैच जीत दर्ज कर ली है। भारत की ये जीत नवंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच आई है। टीम इंडिया ने इससे पहले, जनवरी 2020 से दिसंबर 2020 तक लगातार नौ मैच जीते थे। इसके अलावा टीम इंडिया दिसंबर 2012 से अप्रैल 2014 तक, फरवरी 2016 से मार्च 2016 तक और मार्च 2018 से जुलाई 2018 तक लगातार सात टी20 मैच जीत चुका है।