दिल्लीः आज हम बात करने जा रहा है अंडा से होने वाले लाभ और हानि की। बात इसके लाभ की करें, तो अंडा (Egg) एक ऐसा खाद्य पदार्थ है, जिससे सेहत के लिए कई फायदे है। इससे ऑमलेट जैसी विभिन्न प्रकार की डिश बनाई जाती हैं, लेकिन अधिकतर लोग अंडे को उबालकर खाना पसंद करते हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि अंडा को उबालना और खाना आसान है। अक्सर देखने को मिलता है कि लोग सुबह नाश्ते में चाय के साथ उबले अंडे खाते हैं। यदि आप भी ऐसा करते हैं, तो इस आदत को तुरंत बदल डालिए क्योंकि चाय और उबले अंडा का कॉम्बिनेशन सेहत के लिए ठीक नहीं है।
इसमें कोई शक नहीं है कि उबले अंडे खाने के फायदे (Boiled egg health benefits) ढेर सारे हैं। उबला अंडा प्रोटीन का एक बेहतर स्रोत है और इसके सेवन से आपके शरीर के विकास को बढ़ावा मिलता है। यह कैल्शियम का भी भंडार है जिससे आपकी हड्डियों को कैल्शियम मिलता है और हड्डियां मजबूत बनती हैं। अंडा आपके मेटाबोलिज्म को बढ़ाकर आपका वजन कंट्रोल करने में भी सहायक है, लेकिन चाय के साथ इसका सेवन करना हानिकारक हो सकता है।
एक अध्ययन में पाया गया कि अंडे के साथ चाय पीने से अंडे से मिलने वाले प्रोटीन की मात्रा 17 प्रतिशत तक कम हो सकती है। ऐसा माना जाता है कि चाय में पॉलीफेनोल्स नामक यौगिक होते हैं, जो अंडे में प्रोटीन को बांध सकते हैं, जिससे आप इसे अवशोषित नहीं कर पाते हैं। जाहिर है शरीर में प्रोटीन की कमी हो सकती हैं, जिससे शरीर में कई गंभीर रोग पैदा हो सकते हैं।
पैदा होता है कब्जः अंडा और चाय एक ऐसा कॉम्बिनेशन है, जिसे बहुत लोग पसंद करते हैं। लेकिन यह कॉम्बिनेश आपकी सेहत के लिए हानिकारक है। यह कॉम्बिनेशन कब्ज पैदा कर सकता है जो आगे चलकर आपके शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।
पैदा होती हैं बाल, त्वचा और नाखून की समस्याएं:
चाय और अंडा का एक साथ सेवन करने से शरीर में प्रोटीन की कमी होती है और प्रोटीन की कमी त्वचा, बालों और नाखूनों पर असर डाल सकती है क्योंकि ये सभी प्रोटीन से बने होते हैं। इसकी कमी से त्वचा पर लाली, भंगुर नाखून, पतले बाल, बालों का रंग फीका होना आदि समस्याएं हो सकती हैं।
मांसपेशियों की हानि पहुंचने का खतराः आपको बता दें कि आपकी मांसपेशियां ज्यादातर प्रोटीन से बनी होती हैं। ऐसे में यदि आपके शरीर में प्रोटीन की कमी है, तो आप मांसपेशियों में कमजोरी आ सकती है। वास्तव में, मांसपेशियों की हानि पर्याप्त प्रोटीन नहीं मिलने के पहले लक्षणों में से एक है।
कमजोर हो सकती हैं हड्डियां: बराबर प्रोटीन नहीं मिलने से आपके शरीर की हड्डियों को भी खतरा है। प्रोटीन हड्डियों की मजबूती और घनत्व को बनाए रखने में मदद करता है। पर्याप्त प्रोटीन नहीं मिलने से आपकी हड्डियां कमजोर हो सकती हैं और फ्रैक्चर का खतरा बढ़ सकता है।
संक्रमण का खतराः शरीर में प्रोटीन की कमी से आपके इम्यूनिटी सिस्टम पर असर पड़ता है। जाहिर है इम्यून पावर के कमजोर होने से आपके शरीर की किसी भी संक्रमण से लड़ने की क्षमता कम हो सकती है।
फैटी लीवर का खतराः चाय और अंडा एक साथ खाने से शरीर में प्रोटीन की कमी हो सकती है, जिससे आपको फैटी लीवर का जोखिम बढ़ सकता है। अगर आप लीवर सहित अन्य अंगों और स्वस्थ और मजबूत बनाना चाहते हैं, तो चाय के साथ अंडा न खाएं।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…