Subscribe for notification
ट्रेंड्स

हिजाब पहनना खुदा की दी गई जिम्मेदारी है, इसे मजहब और तालीम की च्वॉइस में उलझाना सही नहीं: जायरा वसीम

मुंबईः हिजाब पहनना खुदा के द्वारा दी गई एक जिम्मेदारी है। इसे एक च्वॉइस कहना गलत है। यह कहना है दंगल गर्ल जायरा वसीम का। इस्लाम की खातिर तीन साल पहले फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकीं जायरा भी अब हिजाब विवाद में कूद गई हैं। जायरा ने सोशल मीडिया पर कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि हिजाब पहनना खुदा की दी गई जिम्मेदारी है। इसे मजहब और तालीम की च्वॉइस में उलझाना सही नहीं है।

जायरा वसीम ने स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने का सपोर्ट करते हुए लिखा, “हिजाब एक च्वॉइन है, ये गलत जानकारी है। सुविधा के हिसाब से यह धारणा बनाई जा रही है।“ जायरा कहती है कि हिजाब कोई च्वॉइस नहीं,  बल्कि इस्लाम में यह खुदा के द्वारा दी गई एक जिम्मेदारी है। हिजाब पहनकर एक मुस्लिम महिला खुदा से मिली जिम्मेदारियों को पूरा करती है। वह अपने खुदा से प्यार करती है और ऐसा कर उसने खुद को ऊपर वाले को सौंप दिया है।

जायरा ने लिखा है कि मैं भी एक महिला हूं और मैं सम्मान के साथ हिजाब पहनती हूं। मैं इस पूरे सिस्टम का विरोध करती हूं, जहां महिलाओं को धार्मिक परंपराओं को मानने से रोका और परेशान किया जा रहा है। मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ पक्षपात करना और ऐसा सिस्टम बनाना जहां उन्हें शिक्षा और हिजाब के बीच किसी एक को चुनना हो या फिर किसी एक चीज को छोड़ना हो, यह अन्याय है। आप उन्हें स्पेसिफिक चीजों को अपनाने पर मजबूर कर रहे हैं, जिनसे आपका एजेंडा चलता है और फिर उनकी आलोचना करते हैं कि वो आपके बनाए गए नियमों में कैद हैं।

उन्होंने लिखा कि यह उन लोगों के साथ पक्षपात नहीं तो क्या है? जो यह जता रहे हैं कि वो उनके (महिला) सपोर्ट में काम कर रहे हैं? इन सबसे ऊपर, एक मुखौटा बनाना कि यह सब सशक्तिकरण के नाम पर किया जा रहा है, ये और भी बुरा है, यह सब उसके बिल्कुल विपरीत है, मैं दुखी हूं।

आपको बता दें कि जायरा वसीम ने 2019 में अचानक बॉलीवुड को अलविदा कहने का फैसला किया था। उस समय उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उन्होंने लिखा था कि पांच साल पहले मैंने एक फैसला लिया, जिसने मेरी जिंदगी बदलकर रख दी। बॉलीवुड में कदम रखते ही मुझे खूब पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन मुझे इस क्षेत्र में काम करके खुशी नहीं मिली, क्योंकि यह मेरे धार्मिक विश्वासों में दखलअंदाजी कर रहा था।

आमिर खान स्टारर ‘दंगल’ से जायरा वसीम ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने पहलवान गीता फोगाट का किरदार निभाया था। इसके बाद वह ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थी। आपको बता दें कि जायरा की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ उनके बॉलीवुड छोड़ने के फैसले के 4 दिन बाद रिलीज हुई थी।

अब आपका बताते हैं कि कर्नाटक के उडुपी जिले के एक कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर आने से रोकने के बाद विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद यह विवाद राज्य के अन्य एरिया में भी फैल गया। हिंदू संगठनों से जुड़े छात्रों ने बदले में भगवा शॉल पहनकर हिजाब वाली छात्राओं को रोकना शुरू कर दिया। इसे लेकर हिंसक तनाव पैदा होने के बाद राज्य सरकार ने स्कूलों में सभी तरह के धार्मिक पहचान वाले कपड़ों के पहनने पर रोक लगा दी। कुछ लोगों ने कर्नाटक सरकार के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

admin

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

4 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

4 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

17 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

18 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

18 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago