Old compass on vintage map with rope closeup. Retro stale

दिल्लीः आज के ही दिन 1891 में अमृत बाजार पत्रिका का दैनिक प्रकाशन शुरू हुआ था। आइए एक नजर डालते हैं देश और दुनिया में 19 फरवरी को घटित हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं परः

1389 – सुलतान गैसुद्दीन तुगलक द्वितीय की दिल्ली में हत्या।
1630 – मराठा शासक शिवाजी का जुन्नेर में जन्म।
1719 – मुगल शासक फर्रुख सियर की हत्या ।
1891 – अमृत बाजार पत्रिका का दैनिक प्रकाशन शुरू हुआ।
1895 – हिन्दी के जाने माने प्रकाशक मुंशी नवलकिशोर का निधन ।
1915 – स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले का निधन ।
1942 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उत्तरी ऑस्ट्रेलियाई शहर डार्विन पर जापानी लड़ाकू विमानों के हमले में 243 लोग मारे गए।
1963 – सोवियत संघ ने अमेरिकी राष्ट्रपति कैनेडी को क्यूबा से अपने कई हजारों सैनिक हटाने जाने की सूचना दी। 1978 – बांग्ला और हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गायक, संगीतकार और अभिनेता पंकज मलिक का निधन ।
1978: गायक पंकज मलिक का निधन। उन्हें 1972 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
1986 – भारत में पहली बार कम्प्यूटरीकृत रेलवे आरक्षण टिकट की शुरूआत हुयी।
1997: चीन के सर्वोच्च नेता डेंग जिएआउपिंग का 92 साल की उम्र में निधन। डेंग जिएआउपिंग को आर्थिक सुधारों के लिए भी जाना जाता है।
1999 – डेनमार्क के वैज्ञानिक डॉक्टर लेन वेस्टरगार्ड ने वाशिंगटन में प्रकाश की गति धीमी करने में सफलता पाई।
2003 – संयुक्त अरब अमीरात ने दाऊद के भाई इकबाल शेख व उसके सहयोगी एजाज पठान को भारत को सौंपा।
2004 – कीटनाशकों और औद्योगिक रसायनों पर प्रतिबंध लगाने वाली स्टॉकहोम संधि का विश्व के 50 से ज्यादा देशों द्वारा अनुमोदन।
2006 – पाकिस्तान ने हत्फ द्वितीय (अब्दाली) मिसाइल का परीक्षण किया।
2008: फिदेल कास्त्रो ने क्यूबा के राष्ट्रपति का पद छोड़ा।
2019 – हिन्दी के प्रसिद्ध कवि और प्रमुख समकालीन आलोचक नामवर सिंह का निधन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here