कोलकाताः हिटमैन रोहित शर्मा और ईडन गार्डन्स की रोमांस में गर्माहट अभी भी बरकरार है। रोहित और ईडेन गार्डन्स की लव स्टोरी तब शुरू हुई थी, जब रोहित अपने करियर के शुरुआती दौर थे। इसी लव स्टोरी की देन है कि रोहत शर्मा ने बुधवार को इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही टी20 इंटरनेशनल मैच में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित इस मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन पहले भारतीय बल्लेबाज थे, लेकिन अब वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने इस मैदान पर 100 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बना लिए हैं। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में 19 गेंद पर 40 रनों की पारी के दौरान यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इस मैच से पहले इस मैदान पर रोहित के खाते में 72, जबकि विराट कोहली के खाते में 70 रन दर्ज थे। इन दोनों को ही इस मैदान पर 100 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए क्रम से 28 और 30 रनों की जरूरत थी, लेकिन रोहित ने विराट को पीछे छोड़ते हुए पहले यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली। रोहित ने इस मैदान पर चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 167 के धांसू स्ट्राइक रेट और 28 की औसत से 112 रन बनाए हैं। इस मैदान पर छह छक्के लगाने वाले भी रोहित इकलौते बल्लेबाज हैं।
बात विराट कोहली की करें तो उन्होंने इस मैदान पर अपना तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। विराट ने 131.81 के स्ट्राइक रेट और 43.50 के औसत से इस मैदान पर 87 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुअल्स हैं, जिन्होंने इस मैदान पर 85 रन बनाए हैं। मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीता और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन बनाए, जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। रोहित भारत की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे।
इसके साथ ही रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों रोहित शर्मा के 3237 रन है, विराट कोहली ने 3227 रन बनाएं है। वहीं टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में मार्टिन गुप्टिल ने सबसे ज्यादा 3299 बनाए हैं।
वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…