दिल्लीः आज संत रविदास की 645वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करोलबाग में रविदास विश्राम धाम पहुंचे। यहां उन्होंने पहले संत रविदास के दर्शन किए। इसके बाद में भजन गा रहे श्रद्धालुओं के बीच बैठ गए। पीएम मोदी ने कीर्तन के दौरान झांझ बजाई। आपको बता दें कि संत रविदास की जयंती हर साल माघ पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है।
पीएम मोदी आज पंजाब के पठानकोट और उत्तर प्रदेश के के सीतापुर में भी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
संत रविदास जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश में भी कई बड़े नेता उनकी जन्मस्थली पहुंच रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बुधवार को वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास महाराज की जन्मस्थली पर पहुंचे। उन्होंने संत रविदास महाराज के मंदिर में मत्था टेका। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी भी सुबह 10 बजे रविदास मंदिर पहुंचे। वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी भी पहुंच रहे हैं।
आपको बता दें कि पंजाब में संत रविदास के अनुयायियों की संख्या काफी है। ऐसे में चुनाव से पहले दलित समुदाय के वोटर्स को लुभाने के लिए सभी दलों के प्रमुख नेता रविदास जयंती पर रविदास आश्रम पहुंच रहे हैं। 16 फरवरी को रविदास जयंती के मौके पर पंजाब से लोग वाराणसी जाते हैं। यहीं के सीरगोवर्धन गांव में संत रविदास का जन्म हुआ था। उनकी जयंती पर हर साल समारोह होता है।
पहले पंजाब में चुनाव 14 फरवरी को होने थे, लेकिन रविदास जयंती पर लोग वाराणसी चले जाते हैं, इसलिए लोग वोट डालने नहीं आते, जिसके चलते चुनाव की तारीख बढ़ा दी गई। अब यहां 20 फरवरी को वोटिंग होगी।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…