कोलकाताः 16 फरवरी को कोलकाता में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज को लेकर मंगलवार को यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली का बचाव करते नजर आए। रोहित ने विराट की फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल जवाब में कहा कि  ये सब बातें मीडिया से ही शुरू होती हैं। अगर कुछ समय के लिए मीडिया शांत रहेगी, तो सब सही हो जाएगा।

आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। इसको लेकर रोहित से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “ये सब बातें मीडिया से ही शुरू होती हैं। अगर कुछ समय के लिए मीडिया शांत रहेगी, तो सब सही हो जाएगा।“

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर दोनों के बीच कप्तानी को लेकर अनबन की खबर आई थी, टेस्ट सीरीज के बाद कोहली ने कप्तानी भी छोड़ दी थी।

रोहित ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि अगर आप लोग विराट को लेकर होने वाली चर्चा आप बंद कर देंगे तो सब सही हो जाएगा। कोहली पर कोई दबाव नहीं है और वह जल्द ही अच्छा करेंगे।

वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के सवाल पर रोहित ने कहा, “हमारा बहुत व्यस्त कार्यक्रम है और खिलाड़ियों को चोट लगना तय है। यह महत्वपूर्ण है कि हम उन खिलाड़ियों को मौका दें, जो चोटिल खिलाड़ियों की जगह अच्छा प्रदर्शन कर सकें। हार्दिक पंड्या एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, वह कमाल के ऑलराउंडर हैं। हमने इस पर चर्चा नहीं की है कि क्या वह केवल एक बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं या नहीं। वह जब उपलब्ध हो जाएंगे तो इस बारे में बात होगी।“

रोहित ने कहा कि टीम का दरवाजा सभी के लिए खुला है। हम जल्दी-जल्दी निर्णय नहीं लेते हैं। हम सही टीम के साथ हर मैच में उतरना चाहते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है और वहां आपको अलग-अलग तरह की परिस्थितियां मिलेंगीं। हमे हर तरह के खिलाड़ी की जरूरत होगी। यही कारण है कि हम उसी के हिसाब से तैयारी करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमारा हर पक्ष मजबूत हो।

टीम इंडियाः रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here