दिल्लीः अब जल्द ही भारत को एक और कोरोना वैक्सीन मिलने वाली है, जो 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए होगी। बायोलॉजिकल ई की कोविड 19 वैक्सीन कोरबेवैक्स को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई थी। इस वैक्सीन की पहली खेफ मंगलवार को खेप मिलने वाली है। आपको बता दें कि अगस्त में ही वैक्सीन का ऑर्डर दे दिया गया था और कुल 30 करोड़ डोज की मांग की गई थी। बायोलॉजिकल ई ने अब तक 25 करोड़ डोज का उत्पादन कर लिया है और आने वाले कुछ सप्ताह में ही अपना टारगेट पूरा कर लेगी।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल वैक्सीन के लिए 1500 करोड़ रुपये का अडवांस पेमेंट कर दिया था। डीजीसीआई ने कोरबेवैक्स के 12 से 18 साल के बच्चों पर भी इस्तेमाल की सिफारिश की है। जल्द ही डीजीसीआई इस दो डोज वाली वैक्सीन को फाइनल मंजूरी भी दे सकता है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कोरबेवैक्स की कीमत लगभग 145 रुपये होगी। इसमें कोई टैक्स शामिल नहीं है।
गत वर्ष दिसंबर में डीजीसीआई ने कोरबेवैक्स के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। हालांकि अभी देश में चल रहे टीकाकरण अभियान में इसे शामिल नहीं किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह आरबीडी प्रोटीन सब यूनिट वैक्सीन है। बता दें कि इससे पहले 18 साल से कम के बच्चों पर कोवैक्सीन इस्तेमाल करने की आपात मंजूरी मिल चुकी है। वहीं कोरबेवैक्स के लिए भी क्लीनिकल डेटा सौंप दिया गया है।
अभी केंद्र सरकार ने 15 साल से कम के बच्चों को टीका लगाने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है। आपको बता दें कि कोरबेवैक्स हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी विकसित कर रही है। यह पूरी तरह से स्वदेसी वैक्सीन है। अभी वैक्सिनेशन के लिए तीन वैक्सीन का ही प्रयोग किया जा रहा है। अगर कोरबेवैक्स भी लगाई जाने लगी तो इसकी संख्या चार हो जाएगी।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…