जालंधरः पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने से रोके जाने के मुद्दे पर छिड़े विवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। मोदी ने 2014 के एक मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि 2014 के आम चुनावों में उन्होंने (कांग्रेस) मेरा हेलिकॉप्टर रोक लिया था। इसकी वजह यह थी कि उनके युवराज को पंजाब के ही किसी हिस्से में आने वाले थे। उन्होंने कहा, “2014 का जब चुनाव था, मैं गुजरात में सीएम था। भाजपा ने मुझे पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था। मैं देश भर में प्रचार के लिए दौड़ रहा था। एक दिन मुझे पठानकोट आना था और वहां से हेलिकॉप्टर लेकर हिमाचल के दौरे पर जाना था।“
उन्होंने कहा, “आप हैरान हो जाएंगे कि कांग्रेस के नामदार यानी उनके युवराज उनका भी उस दिन अमृतसर के आसपास कोई कार्यक्रम था और उसके लिए मेरे हवाई जहाज को उड़ने नहीं दिया गया था। मुझे पठानकोट पहुंचने में एक से डेढ़ घंटे की देरी हुई। इसके बाद फिर पठानकोट से उड़ान नहीं भरने दिया गया। इसके चलते मेरे हिमाचल के दो कार्यक्रम रद्द हो गए। विपक्ष को इस तरह परेशान करना कांग्रेस की नीति रही है।“ पीएम मोदी ने कहा कि ये वो लोग हैं, डो सर्जिकल स्ट्राइक करने पर सेना से सबूत मांग रहे थे और पाकिस्तान से दोस्ती कर रहे थे।
मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सीमावर्ती राज्य है। इसलिए इसकी सुरक्षा देश की एकता और अखंडता के लिए अहम है। पंजाब को ऐसी सरकार की जरूरत है, जो देश की सुरक्षा के लिए मजबूती के साथ कदम उठाए। कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि वह कभी पंजाब की सुरक्षा के लिए काम नहीं कर सकती। जो काम करना भी चाहता है, उनके आगे रोड़े खड़े कर देती है। कांग्रेस नेताओं के बयानों से भी पता चलता है कि कैप्टन साहब को क्यों हटाया गया। उन्होंने खुद कहा कि पंजाब को हम नहीं चलाते थे बल्कि भारत सरकार चला रही थी। इसका मतलब यह हुआ कि दिल्ली की सारी सरकारें रिमोट कंट्रोल से चलती हैं। लेकिन कैप्टन साहब ने भारत सरकार के साथ मिलकर काम किया तो उन्हें हटाने दिया गया।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…