दिल्लीः एम्स (AIIMS) यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवघर ने फैकल्टी पदों की भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार एम्स पटना की आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर है। मेडिकल फील्ड की जॉब (Medical Jobs) तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए एम्स में नौकरी पाने का शानदार मौका है।
इस भर्ती (AIIMS Recruitment 2022) के माध्यम से फैकल्टी पदों पर कुल 120 रिक्तियों को भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन का एक प्रिंट आउट, ऑनलाइन मोड द्वारा जमा किए गए आवेदन शुल्क का प्रमाण, सामान्य शर्तों के पैरा 10 के अनुसार स्व-सत्यापित किए गए जरूरी दस्तावेजों के साथ स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजना होगा। इसे ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के एक दिन के भीतर पोस्ट एम्स पटना, फुलवारीशरीफ, पटना-801507 पर भेजना होगा।
कुल खाली पदों की संख्या
प्रोफेसर: 28 पद
एडिशनल प्रोफेसर: 23 पद
एसोसिएट प्रोफेसर: 24 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर: 45 पद
कुल खाली पदों की संख्या – 120 पद
आवश्यक योग्यता
प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 58 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जबकि एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टें प्रोफेसर पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पोस्टवाइज एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की डिटेल्स नोटिफिकेशन में जल्द चेक कर सकेंगे।
कितनी मेलगी सैलरी (Pay Scale)
प्रोफेसर: 168900 रुपये से 220400 रुपये तक (पे लेवल-14 ए)
एडिशनल प्रोफेसर: 148200-211400 (पे लेवल-13-ए2)
एसोसिएट प्रोफेसर: 138300-209200 (पे लेवल 13-ए1)
असिस्टेंट प्रोफेसर: 101500-167400 (पे लेवल-12)
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। चयन प्रक्रिया में एकेडमिक, रिसर्च, पब्लिकेशन्स, एकेडमिक अवॉर्ड, रिसर्च पेपर समेत इंटरव्यू परफॉर्मेंस देखा जाएगा।