दिल्लीः सबसे सस्ती और अच्छी इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ईवी को भारत में लोग बेहद पसंद करते हैं। यदि आप इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो टिगोर इलेक्ट्रिक आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। यह आपके पेट्रोल और डीजल खर्च को कम कर देगी। टाटा टिगोर ईवी एक देसी इलेक्ट्रिक सेडान है, जो एक बार फुल चार्ज पर 306 किलोमीटर तक चल सकती है। टिगोर इलेक्ट्रिक लुक और फीचर्स के मामले में भी शानदार है। साथ ही इसे फाइनेंस कराना भी आसान हैं। आप 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर इसे घर ला सकते हैं।

अब सवाल पैदा हो रहा है कि आपको कितना लोन मिलेगा, कितनी ईएमआई जाएगी और ब्याज दर क्या रहेगा। इस सभी जानकारियों के लिए आप इस पूरी स्क्रिप्ट को पढ़िए। हम आपकी सारी समस्याओं का हल करने जा रहे हैं।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक को XE, XM, XZ+ और XZ Plus Dual Tone जैसे 4 शानदार वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 11.99 लाख रुपये से लेकर 13.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस इलेक्ट्रिक कार में 26kWh का बैटरी पैक लगा है, जिसकी रेंज 306 किलोमीटर तक की है। आप इस कार को घर पर चार्ज करेंगे तो साढ़े 8 घंटे में 80 फीसदी चार्ज हो जाएगा। वहीं फास्ट चार्जिंग पॉइंट पर महज एक घंटे में 80 फीसदी चार्ज कर सकते हैं। इसमें स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स की भरमार है। चलिए, अब आपको टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक की ईजी फाइनैंस डिटेल्स के बारे में बताते हैं।

टाटा मोटर्स की इस सबसे इलेक्ट्रिक कार की कीमत 11,99,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर इसे फाइनेंस कराना चाहते हैं तो यह काफी आसान है। यदि आप 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट करेंगे तो आपको 10 लाख रुपये लोन मिलेगा। इसके बाद 8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से आपको 5 साल तक हम महीने 20,277 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। आपको बता दें कि आप ईएमआई को लोन अवधि के अनुसार कस्टमाइज भी करा सकते हैं और इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको टाटा मोटर्स डीलरशिप पर मिल जाएगी।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक के एक्सएम वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक एक्सएम को फाइनैंस कराते हैं तो 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट के बाद आपको करीब 10.5 लाख रुपये लोन मिलेगा और फिर 8 पर्सेंट ब्याज दर से आपको अगले 5 साल तक के लिए 21,291 रुपये मासिक किस्त के रूप में देने होंगे।

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक के एक्सजेड प्लस वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर टाटा टिगोर ईवी एक्सजेड प्लस वेरिएंट लोन लेकर खरीदना चाहते हैं तो यह आसान हैं, जहां आपको महज 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको 8 पर्सेंट ब्याज दर से 5 साल के लिए 11 लाख रुपये लोन मिलेगा और फिर अगले पांच साल तक के लिए हर महीने 22,305 रुपये ईएमआई देने होंगे।

टाटा टिगोर ईवी एक्सजेड प्लस डीटी वेरिएंट की कीमत 13.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप टिगोर इलेक्ट्रिक के इस मॉडल को फाइनैंस कराते हैं तो आपको 2.04 लाख रुपये डाउनपेमेंट के बाद 11.10 लाख रुपये लोन मिलेगा और फिर 8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से अगले 5 साल तक के लिए आपको 22,507 रुपये मासित किस्त के रूप में चुकाने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here