लखनऊः हिजाब को लेकर कर्नाटक में मचे बवाल का असर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर भी पड़ने लगा है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें समाजवादी पार्टी का एक कार्यकर्ता मुस्लिम महिला की पीठ पर अपनी पार्टी का पोस्टर चिपकाते हुए दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह महिला को चिकोटी भी काटता है। ये वीडियो पुराने लखनऊ का बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि पश्चिमी यूपी में कल यानी गुरुवार को मतदान होने वाला है। इससे ठीक एक दिन पहले अनुराग ठाकुर ने इस वीडियो के सहारे समाजवादी पार्टी को कानून व्यवस्था पर घेरा है। उन्होंने लिखा, “यही है लाल टोपी के काले कारनामे, एक राह चलती महिला के साथ सपा नेता की बदसलूकी देखिए। जहां भरे हों ऐसे मनचले, यूपी क्यों उनके साथ चले।“
अनुराग ठाकुर की ओर से जारी वीडियो को समाजवादी पार्टी ने पहले तो फर्जी होने का दावा किया। फिर वीडियो में दिखाई देने वाले महिला-पुरुष ने खुद सोशल मीडिया पर आकर सफाई दी। दोनों ने कहा, “हम तो भाई-बहन जैसे हैं। इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। हम साथ में जनसंपर्क कर रहे हैं। हमारे हंसी-मजाक को चुनावी मुद्दा बनाया जा रहा है। कुछ गंदी मानसिकता के लोग वीडियो वायरल कर रहे हैं। हम भाई-बहन आपस में हंसी-मजाक करते रहते हैं।“
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका ने कहा कि ये वीडियो अनुराग ठाकुर और उनके आईटी सेल ने क्रिएट किया है। ये लोगों की निजता का हनन कर रहे हैं। ये वीडियो लखनऊ का है या उत्तर प्रदेश का। कह नहीं सकते, क्योंकि अब बीजेपी के पास कुछ बचा नहीं है। इसलिए ऐसे वीडियो वायरल करके लोगों को गुमराह किया जा रहा है। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है, क्योंकि भाजपा ने केंद्र और राज्य की सत्ता में रहते हुए कोई काम नहीं किया। अब लोगों को बताने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए अफवाहें फैला रहे हैं।
दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…