दिल्लीः एक जनवरी 2022 से भारत में सभी कारों में डुअल एयरबैग अनिवार्य कर दिए गए हैं।  ऐसे में देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी बोलेरो को भी अपडेट कर सभी स्टैंडर्ड वेरिएंट्स में डुअल एयरबैग्स लगा दिए हैं। इसके बाद अब आम आदमी की एसयूवी महिंद्रा बोलेरो पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है। आपको बता दें कि पहले बोलेरो में सिर्फ ड्राइवर के लिए सिंगल एयरबैग की व्यवस्था थी। तो चलिए, आज हम आपको महिंद्रा बोलेरो के डुअल एयरबैग्स वाले वेरिएंट की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी देते हैं।

देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की बोलेरो छोटे शहरों में काफी पॉपुलर है। अब 2022 Mahindra Bolero को B4, B6 और B6 Opt जैसे 3 ट्रिम लेवल में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 8.85 लाख रुपये से लेकर 9.86 लाख रुपये (एक्स शोरूम, मुंबई) तक है। डुअल एयरबैग्स लगते ही पहले के मुकाबले बोलेरो के सभी वेरिएंट्स की कीमतें 14,000 रुपये से लेकर 16,000 रुपये तक बढ़ गई है। वाइट, सिल्वर और ब्राउन कलर ऑप्शन में उपलब्ध बोलेरो के डैशबोर्ड में कुछ बदलाव किए गए हैं, ताकि उनमें डुअल एयरबैग की पोजिशनिंग फिक्स की जा सके। आपको बता दें कि इस साल महिंद्रा बोलेरो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया जाएगा, जिसमें बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।

अब बात इंजन पावर की करें, तो इसमें 1.5 लीटर का mHawk75 3 सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 75bhp की पावर और 210Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस एसयूवी को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसमें ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ही ब्लूटूथ एनेबल्ड म्यूजिकल सिस्टम, मैनुअल एसी, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पावर स्टीयरिंग, कीलेस एंट्री, एबीएस ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट समेत कई खास फीचर्स हैं। आपको बता दें कि भारत में Mahindra Bolero Neo भी बिकती है, जिसकी कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 11.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here