दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा में भावुक भी हुए और हमलावर भी रहे। राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर संसद में हुई बहस का जवाब देते समय पीएम मोदी के कई रूप देखने को मिले। इस दौरान वह एक ओर जहां स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद कर भावुक हुए, तो दूसरी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम लिए बिना खूब चुटकी ली और विपक्ष पर जमकर वार किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ सोमवार को लोकसभा में अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा, “मैं अपनी बात बतान से पहले, कल जो घटना घटी, उसके लिए दो शब्द जरूर कहना चाहूंगा। देश ने आदरणीय लता दीदी को खो दिया।“
उन्होंने कहा, “इतने लंबे कालखंड तक जिनकी आवाज ने देश को मोहित किया, देश को प्रेरित भी किया, देश को भावनाओं से भर दिया।’ पीएम ने कहा कि लता दीदी ने अहर्निश देश की सांस्कृतिक एकता की मसाल जलाए रखी। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।“
पीएम मोदी जब लोकसभा में बोल रहे थे, उस समय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे। इस मौके का पीएम मोदी ने जमकर फायदा उठाया और तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग बोलकर भाग जाते हैं, झेलना इन बेचारों (कांग्रेस के अन्य नेताओं) को पड़ता है।
आपको बता दें कि इसके पहले राहुल गांधी ने लोकसभा में बुधवार को मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा था और कहा था कि देश को ‘शहंशाह’ की तरह चलाने की कोशिश हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेस की तरफ से टोका-टोकी शुरू हुई, तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने हंगामा कर रहे सांसदों को रोका। इस पर मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि दादा उम्र के इस पड़ाव पर भी बचपन का मजा लेते हैं।
इसके बाद दोबारा टोके जाने पर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से कहा कि आपने अपना सीआर सुधार लिया है। इस सत्र से आपको कोई नहीं निकालेगा। मैं आपको गारंटी देता हूं। इसके बाद वे अधीर रंजन चौधरी से बोले कि ये एक पल मेरे बिना नहीं बीता पाते, इसके जवाब में अधीर रंजन ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री हैं, इसलिए उन्हें याद किया जाता है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…